कॉलेज प्राचार्य डॉ. सत्येंद्र शर्मा ने बताया कि उत्कृष्ट संस्थान की श्रेणी में रखे गए कॉलेजों में टीआरएस कॉलेज के अलावा शासकीय होल्कर विज्ञान महाविद्यालय इंदौर, शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय उज्जैन, शासकीय विज्ञान महाविद्यालय जबलपुर व शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय ग्वालियर शामिल है।
प्राचार्य ने कॉलेज को उत्कृष्टता की श्रेणी में शामिल किए जाने पर शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टॉफ को बधाई दी है। पत्रकारवार्ता में कहा कि कॉलेज की यह उपलब्धि सभी की मेहनत का नतीजा है। प्राचार्य ने कहा कि वर्ष 2002 में स्वशासी का दर्जा प्राप्त करने के बाद से कॉलेज में तेजी के साथ हर दृष्टि से विकास हुआ है। पूर्व प्राचार्यों को भी इसका श्रेय जाता है।
कॉलेज के नियंत्रक डॉ. रामलला शुक्ला ने कॉलेज को उत्कृष्टता का दर्जा मिलेगा, इसकी सभी को उम्मीद रही है क्योंकि कॉलेज ने ऐसी कई उपलब्धियां हासिल की हैं, जो प्रदेश के किसी दूसरे कॉलेज में नहीं हैं। मौके पर कॉलेज के प्राध्यापक डॉ. अखिलेश शुक्ला ने उन विशेषताओं पर संक्षिप्त में प्रकाश डाला, जिसके दम पर कॉलेज को यह उपलब्धि हासिल हुई। मौके पर उपस्थित प्रो. अजय शंकर पाण्डेय, डॉ. भूपेंद्र सिंह व डॉ. शिप्रा द्विवेदी सहित अन्य ने कॉलेज को उत्कृष्टता का दर्जा मिलने को जिले ही नहीं बल्कि विंध्य की उपलब्धि बताया।