रीवा, सिंगरौली में मकान ढहे, कई लोग दबे, अभी तक एक शव बरामद
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त सभी सदस्य सो रहे थे। कच्चा मकान तेज बरसात के कारण भरभराकर गिर पडा और सो रहे परिजनों को निकलने का मौका भी नहीं मिला। ग्रामीणों ने बताया कि हादसे में युवा मनोज पांडेय (35) और उनकी मां कमेली पांडेय (60) के साथ ही दो मासूम बच्ची काजल (8) और आंचल पांडे (7) की भी मौत हो गई। मलबे में दबे घर के दो लोगों को बाहर निकाल लिया गया है हालांकि उनकी हालत गंभीर बताई जाती है।
MP में 7 साल की मासूम के साथ नाना का गंदा काम, मां ने भी कभी नहीं रोका
हादसा होते ही गांव के युवाओं ने कुदाली—फावडा लेकर मकान के मलबे में दबे लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश करना शुरू कर दिया था. इस गांव तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क नहीं है जिसके कारण प्रशासनिक अमला बडी कठिनाई से कई घंटों बाद मौके पर पहुंच सका। बताया जा रहा है कि थाने के पुलिसकर्मी करीब चार किमी पैदल चलकर मौके पर पहुंचे थे।
शिवलिंग को नुकसान पहुंचाने आए सैनिकों का नागों ने रोक लिया रास्ता
दुर्घटनाग्रस्त मकान के मलबे से चारों शव बरामद कर लिए गए हैं। जिले के एसपी ने हादसे में चार लोगों की मौत की पुष्टि की है। ग्रामीणों के अनुसार सुबह करीब 10 बजे तक चारों शव निकाले जा सके। दुर्घटना में चार मृतकों की पुष्टि कलेक्टर इलैया राजा टी ने भी कर दी है। कलेक्टर ने बताया कि हादसे में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
श्याेपुर में जल सैलाब, कई लोग बहे, प्रसूताओं का किया रेस्क्यू
गौरतलब है कि अंचल में बारिश जारी है। पिछले कुछ घंटों से कई जगहों पर तेज बारिश हो रही है। क्षेत्र की कई नदियां उफान पर हैं जिसके कारण अनेक गांवों का संपर्क टूट गया है। जिले के कई कस्बों में निचले इलाकों में पानी भर गया है, कालोनियांं जलमग्न हो चुकी हैं। कुछ जगहों पर अत्यधिक बरसात से खेताें में खड़ी फसलाें काे भारी नुकसान हो जाने की सूचना भी है।