माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के रीवा परिसर के समन्वयक जयराम शुक्ला ने कहा कि कला और साहित्य क्षेत्र के यदि दस बड़े नाम लिए जाएं तो उनमें से आधे विंध्य के होंगे। उन्होंने विंध्य की ऐतिहासिक पत्रकारिता के गौरवशाली क्षणों की यादें ताजा कराई।
समारोह में हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष कृष्णमुरारी मोघे ने कहा कि पत्रकारिता परिसर का समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण तथा भव्य निर्माण कराया जाएगा। रीवा में बड़ी तेजी से विकास हो रहा है। मंत्री शुक्ल के नेतृत्व में यह शहर तेजी से महानगर जैसी सुविधाओं से युक्त हो रहा है। इन विकास कार्यों में मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड सक्रिय योगदान देगा।
माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति जगदीश उपासने ने कहा कि समय के साथ समाचार भेजने के साधन बदल रहे हैं। पत्रकारिता को सदैव समाज और देश की चिंता करनी चाहिए। विंध्य में सशक्त और निडर पत्रकारिता का लम्बा इतिहास रहा है। इस भव्य परिसर निर्माण से विंध्य पुन: पत्रकारिता के स्वर्णिम दौर में पहुंच जाएगा। इस परिसर से केवल नौकरी करने वाले पत्रकार नहीं निकलेंगे बल्कि जिम्मेदारी के साथ देश बदलने वाले पत्रकार निकलेंगे। इस संस्थान में पत्रकारिता के सभी आधुनिक पाठ्यक्रम पढ़ाए जाएंगेे।
समारोह में पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलाधिसचिव लाजपत आहूजा ने कहा कि विंध्य ऐसा क्षेत्र है जिसके एक सेनापति लाल बलदेव सिंह तथा विंध्य के मुख्यमंत्री रहते हुए पंडित शंभूनाथ शुक्ल अखबार का संपादन करते रहे। ऐसा उदाहरण पूरे देश में नहीं है। पत्रकारिता की इसी ज्वाला को प्रज्ज्वलित करने का कार्य पत्रकारिता विश्वविद्यालय परिसर करेगा।