scriptयहां के खून में है पत्रकारिता और नेतागिरी का जज्बा, इसलिए बनाया जा रहा विश्वविद्यालय का भव्य कैम्पस | makhanlal chaturvedi university campus rewa madhyapradesh | Patrika News
रीवा

यहां के खून में है पत्रकारिता और नेतागिरी का जज्बा, इसलिए बनाया जा रहा विश्वविद्यालय का भव्य कैम्पस

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय परिसर का हुआ भूमिपूजन

रीवाJul 09, 2018 / 02:37 pm

Mrigendra Singh

rewa

makhanlal chaturvedi university campus rewa madhyapradesh

रीवा। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रिकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के रीवा परिसर निर्माण का भूमि पूजन के साथ शुभारंभ किया गया। इसका निर्माण 60 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। इस अवसर पर उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने कहा कि रीवा के लिए यह ऐतिहासिक क्षण है।
विंध्य और रीवा में पत्रकारिता की समृद्ध विरासत रही है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के परिसर निर्माण के साथ इस विरासत के पुनर्जीवन का क्षण आया है। इस परिसर में पत्रकारिता के सभी आयामों से जुड़े कोर्स संचालित होंगे। इससे पत्रकारिता को नई दिशा देने वाले पत्रकार तथा मीडिया पर्सन तैयार होंगे।
उन्होंने कहा कि राजनीति तथा पत्रकारिता विंध्य और रीवा के खून में है। हमें राजनीति और पत्रकारिता की शिक्षा बचपन से ही दी जाती है। इसलिए पत्रकारिता विश्वविद्यालय का प्रयोग रीवा में सबसे सफल सिद्ध होगा। इस भव्य परिसर में सभी आधुनिक सूचना तकनीक की जानकारी दी जाएगी।
माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय एशिया का अनोखा विश्वविद्यालय है। रीवा को हम एजुकेशन का हब बनाएंगे। महापौर ममता गुप्ता ने कहा कि इस परिसर निर्माण से क्षेत्र की पत्रकारिता को नई गति मिलेगी। इस समारोह में पूर्व महापौर शिवेन्द्र सिंह पटेल, पार्षद सतीश सिंह तथा शिवदत्त पाण्डेय, विद्याप्रकाश श्रीवास्तव, हाउसिंग बोर्ड के उपायुक्त एमके साहू, कार्यपालन यंत्री अनुज प्रताप सिंह तथा सहायक यंत्री संजय अग्रवाल, विंध्य विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष विमलेश मिश्रा, जिला गौ संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, विजेन्द्र शुक्ला सहित अन्य मौजूद रहे। डॉ. संदीप पाण्डेय ने सभा का संचालन किया।
कला और साहित्य के अनुकूल है विंध्य
माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के रीवा परिसर के समन्वयक जयराम शुक्ला ने कहा कि कला और साहित्य क्षेत्र के यदि दस बड़े नाम लिए जाएं तो उनमें से आधे विंध्य के होंगे। उन्होंने विंध्य की ऐतिहासिक पत्रकारिता के गौरवशाली क्षणों की यादें ताजा कराई।
भव्य बिल्डिंग बनवाएंगे : मोघे
समारोह में हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष कृष्णमुरारी मोघे ने कहा कि पत्रकारिता परिसर का समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण तथा भव्य निर्माण कराया जाएगा। रीवा में बड़ी तेजी से विकास हो रहा है। मंत्री शुक्ल के नेतृत्व में यह शहर तेजी से महानगर जैसी सुविधाओं से युक्त हो रहा है। इन विकास कार्यों में मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड सक्रिय योगदान देगा।
निष्पक्ष और निडर पत्रकारिता का रहा है क्षेत्र : कुलपति
माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति जगदीश उपासने ने कहा कि समय के साथ समाचार भेजने के साधन बदल रहे हैं। पत्रकारिता को सदैव समाज और देश की चिंता करनी चाहिए। विंध्य में सशक्त और निडर पत्रकारिता का लम्बा इतिहास रहा है। इस भव्य परिसर निर्माण से विंध्य पुन: पत्रकारिता के स्वर्णिम दौर में पहुंच जाएगा। इस परिसर से केवल नौकरी करने वाले पत्रकार नहीं निकलेंगे बल्कि जिम्मेदारी के साथ देश बदलने वाले पत्रकार निकलेंगे। इस संस्थान में पत्रकारिता के सभी आधुनिक पाठ्यक्रम पढ़ाए जाएंगेे।
आजादी के पहले भी सशक्त पत्रकारिता यहां थी
समारोह में पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलाधिसचिव लाजपत आहूजा ने कहा कि विंध्य ऐसा क्षेत्र है जिसके एक सेनापति लाल बलदेव सिंह तथा विंध्य के मुख्यमंत्री रहते हुए पंडित शंभूनाथ शुक्ल अखबार का संपादन करते रहे। ऐसा उदाहरण पूरे देश में नहीं है। पत्रकारिता की इसी ज्वाला को प्रज्ज्वलित करने का कार्य पत्रकारिता विश्वविद्यालय परिसर करेगा।

Hindi News / Rewa / यहां के खून में है पत्रकारिता और नेतागिरी का जज्बा, इसलिए बनाया जा रहा विश्वविद्यालय का भव्य कैम्पस

ट्रेंडिंग वीडियो