26 को वाहन मुकुंदपुर चिडिय़ाघर पहुंचेंगे जिसके बाद टीम को बिलासपुर भेजा जाएगा। इसके बाद लखनऊ के चिडिय़ाघर से बाहरसिंगा मंगाए जाएंगे। चिडिय़ाघर प्रबंधन का कहना है कि अलग-अलग स्थानों से जानवरों को लाया जाना है। इसलिए अब मौसम भी सामान्य हो रहा है, इसकारण बिलासपुर और लखनऊ दोनों स्थानों से जानवर लाए जाएंगे। इसके बाद अन्य जानवरों के लिए प्रयास शुरू होंगे।
चिडिय़ाघर में नए बाड़ों का निर्माण होने की वजह से उनमें जानवर लाए जाने के प्रयास लंबे समय से किए जा रहे हैं। पहले मौसम की अनुकूलता का इंतजार किया जा रहा था, इसके बाद तिथि तय हुई तो तेज ठंड पडऩे लगी। बाद में लखनऊ जाने वाले मार्ग में कई स्थानों पर केन्द्र सरकार के विरोध में प्रदर्शन होने की सूचना मिली तो कार्यक्रम स्थगित किया गया। अब लगामार वाहनों की समस्या उत्पन्न हो रही है। जिस तिथि पर मुकुंदपुर से टीमें भेजने की तैयारी होती है, उस दिन के लिए वाहन ही मुहैया नहीं हो पा रहे हैं। इसी मौसम में अन्य स्थानों पर भी जानवरों की शिफ्टिंग का कार्य चल रहा है।
– पहले भी कई जानवर बिलासपुर से आ चुके हैं
मुकुंदपुर चिडिय़ाघर में सबसे अधिक जानवर बिलासपुर से ही लाए गए हैं। यहां से चार सफेद बाघ, शेर-शेरनी का जोड़ा भी पहले लाया जा चुका है। साथ ही करीब दर्जन भर की संख्या में हिरण प्रजाति के कई जानवर लाए गए हैं। अब एक बार फिर से बिलासपुर के चिडिय़ाघर प्रबंधन ने हाग डियर देने पर सहमति जताई है। जिन्हें लाने के लिए २७ फरवरी को मुकुंदपुर से टीम रवाना होने की संभावना है।