scriptराम मंदिर के ध्वज पर सूर्य के साथ अंकित होगा वृक्ष, भगवान राम से है इस पेड़ का खास संबंध | Kovidar tree has connection with Shri Ram flag will be install in ayodhya ram temple design in Rewa | Patrika News
रीवा

राम मंदिर के ध्वज पर सूर्य के साथ अंकित होगा वृक्ष, भगवान राम से है इस पेड़ का खास संबंध

ध्वज के डिजाइन में सूर्य और कोविदार के पेड़ को अंकित किया गया है, जिसs रीवा के एक छोटे से गांव हरदुआ में रहने वाले ललित मिश्रा ने तैयार किया है।

रीवाJan 05, 2024 / 05:13 pm

Faiz

news

राम मंदिर के ध्वज पर सूर्य के साथ अंकित होगा वृक्ष, भगवान राम से है इस पेड़ का खास संबंध

22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम के भव्य मंदिर के लोकार्पण समारोह होने जा रहा है। इस दिन का इंतजार देश के सभी सनातन प्रेमी बेसब्री से कर रहे हैं। खास बात ये है कि मंदिर निर्माण से लेकर उसकी साज-सज्जा समेत अन्य सभी जरूरी चीजों को देशभर से ही एकत्रित किया गया है। इसी तर्ज पर मध्य प्रदेश के रीवा को भी राम मंदिर से जुड़ी एक अहम चीज पहुंचाने का सौभाग्य मिला है। दरअसल, रीवा से राम मंदिर पर लगने वाला ध्वज पहुंचाया जा रहा है। खास बात ये है कि इस ध्वज के डिजाइन में सूर्य और कोविदार के पेड़ को अंकित किया गया है, जिसका डिजाइन रीवा के एक छोटे से गांव हरदुआ में रहने वाले ललित मिश्रा ने किया है।


आपको बता दें कि ध्वज के डिजाइनर ललित मिश्रा बीते कई सालों से राम मंदिर पर लगने वाले ध्वज का डिजाइन तैयार करने में जुटे हुए थे। इसके लिए उन्होंने बाकायदा गहन रिसर्च भी की है। इससे पहले भी सप्ताह भर पहले उन्होंने श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को ध्वज की तैयार डिजाइन भेजी थी, जिसे ट्रस्ट की 5 सदस्यीय कमेटी ने ध्वज को बारीकी से परखा और उसमें कुछ बदलाव करने के सुझाव दिए थे। उन्हीं सुझावों के आधार पर अब नई डिजाइन तैयार की गई है, जिसे जल्द ही कमेटी के समक्ष पेश किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें- कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच सरकार ने जारी की एडवाइजरी, शीतलहर से बचने के लिए जरूर जानें


प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए भेजे जाएंगे 100 ध्वज

इस संबंध में ललित मिश्रा का कहना है कि राम जन्म भूमि ट्रस्ट के प्रमुख चंपतराय को हमने पहले जिस ध्वज की डिजाइन पेश की थी उसमें कुछ परिवर्तन करने का सुझाव कमेटी की ओर से मिला था। जिनपर बताए गए संशोधन के अनुरूप नया डिजाइन तैयार कर लिया गया है। अब नई डिजाइन जल्द ही कमेटी के समक्ष पेश की जाएगी। दरअसल भगवान राम सूर्यवंशी थे सूर्यवंश का प्रतीक सूरज है। इसलिए सूर्य को ध्वज में अंकित किया दया है। साथ ही कोविदार के पेड़ को भी ध्वज में स्थान दिया गया है।

 

यह भी पढ़ें- गुना में एक और भीषण हादसा, टायर फटने से पलटी तेज रफ्तार बस, 14 यात्री गंभीर घायल


कोविदार के वृक्ष का महत्व

मीडिया से चर्चा के दौरान ललित मिश्रा ने ध्वज पर अंकित कोविदार के वृक्ष का महत्व बताते हुए कहा कि कोविदार का वृक्ष अयोध्या के राज ध्वज में भी अंकित हुआ करता था। एक तरह से कोविदार का वृक्ष अयोध्या का राज वृक्ष हुआ करता था, जिस तरह मौजूदा समय में भारत का राष्ट्रीय वृक्ष बरगद है। समय के साथ कोविदार वृक्ष को लेकर की जानकारी और संख्या कम होती गई। लेकिन एक समय में ये महत्वपूर्ण वृक्ष हुआ करता था। वृक्ष का जिक्र पुराणों में भी है जो लोग कोविदार को ही कचनार का पेड़ मानते हैं, उनकी धारणा गलत है। पौराणिक मान्यता है कि ऋषि कश्यप ने इस पेड़ को बनाया था। इसका जिक्र हरिवंश पुराण में मिलता है। ये पेड़ पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। यही कारण है कि कोविदार अयोध्या का राजकीय वृक्ष हुआ करता था।

//?feature=oembed

Hindi News / Rewa / राम मंदिर के ध्वज पर सूर्य के साथ अंकित होगा वृक्ष, भगवान राम से है इस पेड़ का खास संबंध

ट्रेंडिंग वीडियो