इस दौरान उद्यमी अरविंद कुशवाहा, आशीष विशेन, आदिल खान, रत्ना मिश्रा, मोहम्मद सलमान और पार्थ पाण्डेय को पूर्वमंत्री शुक्ल एवं कलेक्टर ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर युवा उद्यमियों ने अपने अनुभव भी साझा किए और युवाओं को अपना उद्योग लगाने के लिए प्रेरित किया।
स्वरोजगार योजनाओं में अधिक ऋण स्वीकृत कर युवाओं को उद्यम स्थापना में सहयोग देने वाले विभिन्न बैंक अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिसमे मनोज कुमार कुशवाहा यूबीआई, संतोष कुमार त्रिपाठी एचडीएफसी बैंक, सुमन कुमार यूबीआई मऊगंज, मनीष टेकाम इंडियन बैंक गढ़, हेमंत मिश्रा यूबीआई चोरहटा, रंजीत झा यूबीआई सिरमौर चौराहा, अनिल कुमार यूबीआई अनंतपुर, आशीष रंजन यूबीआई खुटेही, आदित्य तिवारी बैंक ऑफ बड़ौदा, विप्लव चंद्रा सेंट्रल बैंक तथा सुमित कुमार स्टेट बैंक मुख्य शाखा शामिल रहे।