– 10 बजे सीएम शिवराज पहुंचे रीवा
– 10.30 बजे सीएम सतना के लिए रवाना
– 11 बजे तक अमहिया आवास में चली श्रद्धांजलि सभा
– विधायक जयवर्धन सिंह, जीतू पटवारी भी अंतिम यात्रा में हुए शामिल।
– 11.30 भारी भीड़ के साथ दादा का शव रीवा से तिवनी गांव के लिए रवाना।
– 12 बजे सीएम भोपाल के लिए हुए रवाना
– 12.20 में अंतिम यात्रा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल, पीसीसी अध्यक्ष अरुण यादव हुए शामिल।
– 12.30 बजे रहतरा हाइवे के किनारे समर्थकों की रही भारी भीड़।
– अमिरती गॉव में शव यात्रा का हुआ स्वागत
– श्रीयूत के लिए बनाई गई चिता।
– 2 बजे कांग्रेस कार्यालय मनगवां में पहुंची शव यात्रा
– 2.30 बजे मनगवां से निकलकर तिवनी पहुंची अंतिम यात्रा।
– 3 बजे दादा की अंतिम यात्रा गृह ग्राम तिवनी पहुंच गई है। यात्रा के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, विधायक जयवर्धन सिंह, जीतू पटवारी सहित अन्य दिग्गज नेता शामिल हैं।
– 3.30 बजे तक दादा के घर पहुंचा पार्थिव शरीर
– ग्रामीणों द्वारा दी जारही श्रद्धांजली
विधानसभा उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने शोक संदेश में कहा कि तिवारी संविधान के बड़े ज्ञाता थे। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष रहते हुए कई नई संवैधानिक व्यवस्थाएं बनाई जो लंबे समय तक याद की जाएंगी। सिंह ने कहा कि सदन में विपक्ष को बराबरी का दर्जा देने की शुरुआत श्रीनिवास तिवारी ने ही की थी।
विवेक तंखा ने कहा कि श्रीनिवास तिवारी उनके पारिवारिक सदस्य की तरह रहे हैं। दोनों परिवारों का लंबे अरसे से संबंध रहा है वह अब सीनियर नेता थे जिनका चले जाना काफी दुखदाई है। तनखा ने कहा श्रीनिवास तिवारी ने बचपन में उन्हें बहुत सहयोग दिया। बुढ़ापे में उनके सामने जब संकट आया तब मैं बड़ा वकील बन चुका था और सौभाग्य समझता हूं कि उनकी मदद करने में काम आया।