scriptरीवा में भाजपा विधायक समेत 36 पॉजिटिव, 12 घंटे में तीन की मौत, अब तक 988 संक्रमित | BJP MLA positive in Rewa, three killed in 12 hours, 988 covid positive | Patrika News
रीवा

रीवा में भाजपा विधायक समेत 36 पॉजिटिव, 12 घंटे में तीन की मौत, अब तक 988 संक्रमित

संजय गांधी अस्पताल में महिला समेत तीन की मौत, एसजीएमएच में 30 के पार पहुंचा मौत का आंकड़ा

रीवाSep 09, 2020 / 09:25 am

Rajesh Patel

CMHO : The government snatched the chair from CMHO in Rewa

CMHO : The government snatched the chair from CMHO in Rewa

रीवा. संजय गांधी अस्पपताल में मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है। तीन दिन से लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो रही है। तीन दिन के भीतर 9 संक्रमितों की मौत हो गई। मंगलवार को 12 घंटे में महिला समेत तीन की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन से ज्यादा बुजुर्ग मरीज जीवन मौत से जूझ रहे हैं। वेंटीलेटर पर रखे गए हैं। बुजुर्ग मरीजों को लेकर चिकित्सक भी चितिंत हैं। सेमरिया विधानसभा के भाजपा विधायक केपी त्रिपाठी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिलेभर में 36 नए पॉजिटिव आए हैं।

चिरायु अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती
–जिले के सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी भोपाल में जांच कराए। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर चिरायु अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। विधायक ने रीवा समेत सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में मिलने वालों से सोशल मीडिया पर सूचना दी है कि एक सप्ताह के भीतर विधायक से मिलने वाले सभी लोग जांच करा लें और सुरक्षित रहें। बताया गया कि सर्दी विधायक को सर्दी के साथ ही सांस में दिक्कत बढ़ गई है।
एक्टिव केस 301

मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार जिले में 39 नए पॉजिटिव आए हैं। संजय गांधी अस्पताल में एक और डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शहर में अधिकांश लोग संक्रमितों की चपेट में आने के बाद संक्रमित हो रहे हैं। शहर के हरिओम नगर में एक ही परिवार के तीन लोग पॉजिटिव आए हैं। सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार केयर सेंटर में 10 मरीज ठीक होकर घर गए। अब तक कुल 988 संक्रमित हो चुके हैं। 15 की मृत्यु हो चुकी है। अब तक 672 लोग ठीक हो चुके हैं। 301 एक्टिव केस हैं।

एसजीएमएच में महिला समेत तीन की मौत
मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक संजय गांधी अस्पताल में चालीस वर्षीया महिला रेखा मिश्रा की इलाज के दौरान कोविड वार्ड में शाम साढ़े छह बजे दमतोड़ दिया है। चिकित्सकों के मुताबिक मृत्यु के बाद महिला को मच्र्युरी वार्ड में भेज दिया गया है। इसी तरह दो अन्य संक्रमितों की मौत हो गई। जबकि एक दर्जन से ज्यादा बुजुर्ग मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। एसजीएमएच में मरने वाले मरीजों की संख्या 30 के पार हो गई है। बुजुर्गों की तबियत को लेकर अस्पताल के चिकित्सक भी चिंति हैं।

Hindi News / Rewa / रीवा में भाजपा विधायक समेत 36 पॉजिटिव, 12 घंटे में तीन की मौत, अब तक 988 संक्रमित

ट्रेंडिंग वीडियो