scriptवाहन की चपेट में आए बाइक सवार युवक की मौत, भाई घायल | Bike-ridden youth dies, brother injured | Patrika News
रीवा

वाहन की चपेट में आए बाइक सवार युवक की मौत, भाई घायल

रायपुर कर्चुलियान थाने के रामनई में हुआ हादसा, पुलिस मौके पर पहुंची

रीवाSep 20, 2019 / 09:07 pm

Shivshankar pandey

patrika

Bike-ridden youth dies, brother injured

रीवा. तेज रफ्ताार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हृदय विदारक हादसे में बाइक में सवार दो सगे भाई घायल हो गए जिनको उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई।
रीवा से लौट रहे थे बाइक सवार
घटना रायपुर कर्चुलियान थाने के रामनई की है। संजय शुक्ला पिता श्रीनिवास 29 वर्ष गुरुवार को अपने भाई अजय शुक्ला के साथ बाइक में सवार होकर रीवा किसी काम से आए थे। काम खत्म होने के बाद रात में दोनों लोग वापस जा रहे थे। रात करीब 9 बजे वे जैसे ही रामनई के समीप पहुंचे तभी पीछे से आ रहे किसी वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक बाइक सहित उछलकर सड़क से दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
घायलों को एम्बुलेंस से लाया गया अस्पताल
घायलों को तत्काल एम्बुलेंस से उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया जहां कुछ देर बाद संजय शुक्ला की मौत हो गई। वहीं उनके भाई की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। बाइक को टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चल पाया है। कुछ स्थानीय लोगों ने ट्रक के द्वारा टक्कर मारने की जानकारी दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
बस में चढ़ते समय गिरे शिक्षक की मौत
बस में चढ़ते समय गिरने से घायल हुए शिक्षक की मौत हो गई। सिंगरौली जिले के सरई थाना अन्तर्गत ग्राम गोडग़ांव निवासी देवेन्द्र कुमार पनिका कटरा आश्रम में शिक्षक के पद पर पदस्थ थे। 14 सितंबर को वे विद्यालय से घर जाने के लिए बस में सवार हो रहे थे। उनके चढऩे के पहले ही चालक ने बस बढ़ा दी जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया और वे नीचे गिर गए। उनके सिर में गंभीर चोट आई थी। सिंगरौली से रेफर करने पर परिजन उनको संजय गांधी अस्पताल लेकर आए थे जहां गुरुवार की रात उनकी मौत हो गई।

Hindi News / Rewa / वाहन की चपेट में आए बाइक सवार युवक की मौत, भाई घायल

ट्रेंडिंग वीडियो