जिले के गंगेव जनपद अन्तर्गत कैथा पंचायत की इटहा आंगनबाड़ी केंद्र का भवन अत्यंत जर्जर हो चुका है। बताया गया है कि पहले यहां पर शासकीय प्राथमिक स्कूल लगता था। लेकिन बाद में इसी भवन में आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित किया जाने लगा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि या तो आंगनबाड़ी केन्द्र यहां से हटा दिया जाए या फिर भवन की मरम्मत करा दी जाए, जिससे बच्चों को समस्या न हो। ्र
ंगनबाड़ी इटहा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजकुमार पटेल ने बताया कि आंगनबाड़ी इकेंद्र में लगभग दो दर्जन बच्चे आते हैं। 17 बच्चे रजिस्टर्ड हैं जबकि वैसे भी कुछ बच्चे पोषण आहार और मध्यान्ह भोजन लेने आ जाते हैं। आंगनबाड़ी भवन की क्षतिग्रस्त हैं, जिसकी जानकारी पंचायत एवं महिला बाल विकास विभाग दी गई है। लेकिन मरम्मत नहीं कराई जा रही है।