इस बार 12वीं कक्षा पश्चिम बंगाल बोर्ड में 90 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। अलीपुरद्वार के अविक दास ने पूरे राज्य में टॉप किया है। उन्होंने 496 अंक प्राप्त किया है। छात्रों को ऑरिजिनल मार्कशीट 10 मई को स्कूल से मिलेंगे। 12वीं परीक्षा का आयोजन 16 फरवरी से 29 फरवरी तक किया गया था।
पहले तीन टॉपर के नाम
- अविक दास- 496 अंक
- सौम्यदीप साहा- 495 अंक
- अभिषेक गुप्ता- 494
एसएमएस के माध्यम से कैसे देखें रिजल्ट
- सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज सेक्शन में जाएं
- यहां कंपोज मैसेज खोलें और टाइप करें WB12 और अपना रोल नंबर लिखें
- इसके बाद इसे भेज दें 5676750 पर या 58888 पर
- कुछ देर बाद नतीजे टेक्स्ट मैसेज के रूप में आपको मिल जाएंगे
ऐसे देखें 12वीं कक्षा का रिजल्ट (West Bengal Board Result)
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wb.gov.in या wbresults.nic.in पर जाएं
- यहां आपको रिजल्ट सेक्शन में परीक्षा का रिजल्ट दिखेगा, इस पर क्लिक करें
- क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा, जिस पर आपको अपना डिटेल डालना है
- इसके बाद सबमिट बटन दबाएं
- रिजल्ट आपके सामने खुल जाएगा इसे डाउनलोड कर लें