UGC NET Answer Keys 2018 : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर answer key लिंक पर क्लिक करें
-UGC NET answer keys 2018 देखने के लिए अपनी लॉग इन डिटेल्स डालें
-सबमिट करने पर answer keys स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगी
-answer keys को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें
नोट : आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 हजार रुपए शुल्क के रूप में अदा करने होंगे।
UGC NET 2018 : परीक्षा का विवरण
रिपोर्ट के अनुसार, UGC NET December exam के लिए 1.8 लाख उम्मीदवारों ने अपना रजिस्टे्रशन करवाया था। पहले दिन परीक्षा में 65.3 प्रतिशत उम्मीदवार बैठे थे, जबकि दूसरे दिन परीक्षा में 72.8 प्रतिशत उम्मीदवार बैठे थे। UGC NET 2018 exam दो पायिों में आयोजित हुई थी : सुबह 9.30 से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से शाम 6 बजे तक।