scriptRBSE 10th Result 2024: 10वीं कक्षा के रिजल्ट को लेकर क्या है अपडेट, देखें | RBSE 10th Result 2024, RBSE Result 2024 | Patrika News
रिजल्‍ट्स

RBSE 10th Result 2024: 10वीं कक्षा के रिजल्ट को लेकर क्या है अपडेट, देखें

RBSE 10th Result 2024: राजस्थान बोर्ड 12वीं के परिणाम जारी होने के बाद अब सबकी नजर 10वीं कक्षा के परिणामों पर है। वहीं 10वीं कक्षा के परिणाम भी जल्द ही जारी होंगे।

जयपुरMay 20, 2024 / 12:53 pm

Shambhavi Shivani

RBSE 10th Board Result 2024

xr:d:DAFmmyHxcmk:2546,j:3748541178845780733,t:24030207

RBSE 10th Result 2024: राजस्थान बोर्ड 12वीं के परिणाम जारी होने के बाद अब सबकी नजर 10वीं कक्षा के परिणामों पर है। वहीं 10वीं कक्षा के परिणाम भी जल्द ही जारी होंगे। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 10वीं और 12वीं कक्षा को मिलाकर कुल 19 लाख छात्रों ने राजस्थान बोर्ड की परीक्षा दी थी।
परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं। पिछले साल राजस्थान बोर्ड 10वीं कक्षा का परिणाम 90.49 प्रतिशत था। वहीं देखना ये होगा कि इस बार रिजल्ट का पास प्रतिशत क्या होता है। 
यह भी पढ़ें

बेहतरीन मौका, भविष्य में पाना है तरक्की तो जरूर करें ये 4 कोर्स

ऐसे चेक करें रिजल्ट (RBSE 10th Result 2024 Download) 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबासइट पर जाएं 
  • इसके बाद ‘Rajasthan 10th Board Result 2024’ के लिंक पर क्लिक करें
  • एक पेज खुलेगा, जिसमें अपना रोल नंबर आदि डालें और सबमिट बटन दबाएं
  • भविष्य के लिए रिजल्ट को डाउनलोड कर लें

एसएमएस के जरिए करें चेक (RBSE 10th Result 2024)

राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी चेक किया जा सकता है। मैसेज ऐप पर जाएं और कक्षा 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए टाइप करें R10 रोल नंबर। टाइप किए हुए मैसेज को 5676750 या 56263 नंबर पर भेज दें। थोड़ी देर में रिजल्ट आपके फोन पर आ जाएगा। वहीं 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए आर्ट्स: R12A रोल नंबर, कॉमर्स: R12C रोल नंबर, साइंस: R12S रोल नंबर टाइप करें और 5676750 या 56263 नंबर पर भेजें। 

Hindi News/ Education News / Results / RBSE 10th Result 2024: 10वीं कक्षा के रिजल्ट को लेकर क्या है अपडेट, देखें

ट्रेंडिंग वीडियो