scriptतृतीय श्रेणी अध्यापक रीट लेवल प्रथम की जारी सूची में गड़बड़ी | Rajasthan 3rd Grade Teacher Laval 1st Revise Cut off list | Patrika News
रिजल्‍ट्स

तृतीय श्रेणी अध्यापक रीट लेवल प्रथम की जारी सूची में गड़बड़ी

Rajasthan 3rd Grade Teacher Laval 1st Cut off जितनी कटऑफ-उतने नंबर, फिर भी नहीं हुआ चयन

Jun 03, 2018 / 08:42 am

Deovrat Singh

तृतीय श्रेणी अध्यापक रीट लेवल प्रथम की जारी सूची में गड़बड़ी

तृतीय श्रेणी अध्यापक रीट लेवल प्रथम की जारी सूची में गड़बड़ी

Rajasthan 3rd Grade Teacher Laval 1st Cut off रीट लेवल प्रथम में चयनित अभ्यर्थियों की सूची में गड़बड़ी सामने आई है। जिन अभ्यर्थियों के कट-ऑफ के बराबर नंबर हैं, उनका नाम चयनितों की सूची में नहीं है। गैर अनुसूचित क्षेत्र में सामान्य श्रेणी की सूची में यह गड़बड़झाला अधिक है। उधर, शिक्षा निदेशालय ने इसका कारण तकनीकी खराबी बताई है।
ये हैं पीडि़त
करौली निवासी राजाराम ने बताया कि उसके 74 प्रतिशत नंबर हैं। बीएसटीसी का प्रमाण पत्र व जन्मतिथि पर कट-ऑफ सूची के मुताबिक ही है। इसके बावजूद चयनित सूची में नाम शामिल नहीं है। अलवर निवासी राकेश पारीक ने बताया कि उसके 111 नंबर यानी की 74 फीसदी अंक हैं। जन्मतिथि भी कट-ऑफ सूची के अनुसार है। मगर उसका भी चयन नहीं हुआ। वहीं जयपुर निवासी अशोक कुमार ने बताया कि उसकी शादी नहीं हुई है, इसके बाद भी उसे सूची में शादीशुदा बताया है।

जारी सूची
गैर अनुसूचित क्षेत्र : 20497
अनु.क्षेत्र : 5503
&तकनीकी खराबी से ऐसा हुआ है। संशोधित सूची रात में ही जारी कर दी जाएगी। – श्याम सिंह राजपुरोहित, निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय

ये है कटऑफ सूची
श्रेणी रीट% जन्मतिथि
सामान्य 74 15/08/2000
(महिला/पुरुष)
ओबीसी 72 25/06/1995
(महिला/पुरुष)
एमबीसी (पुरुष) 70.67 20/04/1992
एमबीसी(महिला) 70.67 19/10/1993
अजा(महिला/पुरुष) 68 03/06/1991
अजजा(महिला/पुरुष) 65.33 19/08/1988

तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में रीट और टेट में प्राप्त प्रतिशत अंकों को ही मानक माना गया है। अभ्यर्थियों द्वारा प्रथम लेवल को भी द्वितीय लेवल की भांति शिक्षा और रीट दोनों के प्रतिशत अंकों के अनुसार मेरिट तैयार करने को लेकर रिट लगाई है। आपको बता दें रीट परीक्षा में किसी भी गलत प्रश्न के लिए कोई भी नकारात्मक अंकन नहीं होता है। राजस्थान में शिक्षक भर्ती के जरिये तृतीय श्रेणी अध्यापकों के लगभग 95 प्रतिशत पद भरे जायेंगे। इस भर्ती के बाद महज 5 प्रतिशत पद रिक्त रहेंगे जिन्हे आगामी भर्ती के द्वारा जल्द ही भरा जायेगा।
Rajasthan 3rd Grade Teacher Laval 1st Cut Off

न्यायालय द्वारा फैसला सुनाये जाने के बाद ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी। अभी तक न्यायालय द्वारा परिणाम सम्बन्धी सभी प्रक्रिया जल्द पूरी करने के आदेश दिए गए हैं। जल्द ही उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए जायेंगे। नियुक्ति हेतु पात्र अभ्यर्थियों की सूची बनने के बाद न्यायालय के फैसले का इंतजार करना होगा।

Hindi News / Education News / Results / तृतीय श्रेणी अध्यापक रीट लेवल प्रथम की जारी सूची में गड़बड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो