करौली निवासी राजाराम ने बताया कि उसके 74 प्रतिशत नंबर हैं। बीएसटीसी का प्रमाण पत्र व जन्मतिथि पर कट-ऑफ सूची के मुताबिक ही है। इसके बावजूद चयनित सूची में नाम शामिल नहीं है। अलवर निवासी राकेश पारीक ने बताया कि उसके 111 नंबर यानी की 74 फीसदी अंक हैं। जन्मतिथि भी कट-ऑफ सूची के अनुसार है। मगर उसका भी चयन नहीं हुआ। वहीं जयपुर निवासी अशोक कुमार ने बताया कि उसकी शादी नहीं हुई है, इसके बाद भी उसे सूची में शादीशुदा बताया है।
जारी सूची
गैर अनुसूचित क्षेत्र : 20497
अनु.क्षेत्र : 5503
&तकनीकी खराबी से ऐसा हुआ है। संशोधित सूची रात में ही जारी कर दी जाएगी। – श्याम सिंह राजपुरोहित, निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय ये है कटऑफ सूची
श्रेणी रीट% जन्मतिथि
सामान्य 74 15/08/2000
(महिला/पुरुष)
ओबीसी 72 25/06/1995
(महिला/पुरुष)
एमबीसी (पुरुष) 70.67 20/04/1992
एमबीसी(महिला) 70.67 19/10/1993
अजा(महिला/पुरुष) 68 03/06/1991
अजजा(महिला/पुरुष) 65.33 19/08/1988
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में रीट और टेट में प्राप्त प्रतिशत अंकों को ही मानक माना गया है। अभ्यर्थियों द्वारा प्रथम लेवल को भी द्वितीय लेवल की भांति शिक्षा और रीट दोनों के प्रतिशत अंकों के अनुसार मेरिट तैयार करने को लेकर रिट लगाई है। आपको बता दें रीट परीक्षा में किसी भी गलत प्रश्न के लिए कोई भी नकारात्मक अंकन नहीं होता है। राजस्थान में शिक्षक भर्ती के जरिये तृतीय श्रेणी अध्यापकों के लगभग 95 प्रतिशत पद भरे जायेंगे। इस भर्ती के बाद महज 5 प्रतिशत पद रिक्त रहेंगे जिन्हे आगामी भर्ती के द्वारा जल्द ही भरा जायेगा।