scriptजानिए कब जारी होंगे NEET PG रिजल्ट, ये हैं लेटेस्ट अपडेट | NEET PG result latest update, Result news in hindi | Patrika News
रिजल्‍ट्स

जानिए कब जारी होंगे NEET PG रिजल्ट, ये हैं लेटेस्ट अपडेट

NEET PG Result 2024: नीट पीजी परीक्षा 11 अगस्त को देशभर के 170 शहरों में बनाए गए 416 केंद्रों पर हुई थी। वहीं अब छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है।

नई दिल्लीAug 20, 2024 / 12:56 pm

Shambhavi Shivani

NEET PG Result
NEET PG Result 2024: नीट पीजी परीक्षा 11 अगस्त को देशभर के 170 शहरों में बनाए गए 416 केंद्रों पर हुई थी। वहीं अब छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। नीट पीजी रिजल्ट 2024 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर चेक कर सकते हैं। 

कब हुई थी परीक्षा (NEET PG Exam 2024)

इस साल करीब 2 लाख मेडिकल छात्रों ने नीट पीजी परीक्षा दी थी। कई बार डेट्स में बदलाव होने के कारण नीट पीजी परीक्षा सुर्खियों में रही। सबसे पहले नीट पीजी परीक्षा 07 जुलाई को होने वाली थी। लेकिन रथ यात्रा को देखते हुए इसे प्रीपोन कर दिया गया,  फिर यह परीक्षा 23 जून को होने वाली थी। हालांकि, नीट यूजी मामले को लेकर इस तारीख पर भी परीक्षा नहीं हुई। आखिरकार यह परीक्षा 11 अगस्त 2024 को हुई। 
यह भी पढ़ें

 दो गधों को सड़क पर घुमाने वाले ये पूर्व आईएएस कौन हैं? पूछा कारण तो मिला ये जवाब…सुनकर हो जाएंगे हैरान

कब जारी होगा रिजल्ट (NEET PG Result 2024)

बता दें, मेडिकल कॉलेज के किसी भी कोर्स में एडमिशन के लिए नीट परीक्षा पास करना जरूरी है। नीट परीक्षा यूजी व पीजी, दोनों स्तरों पर होती है। इस समय कई सारे युवा नीट पीजी कोर्स में दाखिले के लिए रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। नीट पीजी रिजल्ट अगस्त के आखिर तक जारी होने की संभावना है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। 

रिजल्ट के साथ ही कट-ऑफ भी होगा जारी

इस वर्ष NEET PG परिणाम के साथ ही कैटेगिरी वाइज कट-ऑफ मार्क्स भी जारी होंगे। इस साल राष्ट्रीय शिक्षा बोर्ड (NBE) नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के आधार पर नतीजों की घोषणा करेगा क्योंकि परीक्षा दो अलग शिफ्ट में आयोजित की गई थी। प्रत्येक शिफ्ट में उच्चतम स्कोर 100वें पर्सेंटाइल पर सेट किया जाएगा। प्रत्येक शिफ्ट के लिए शीर्ष स्कोर को उच्चतम माना जाएगा और अन्य सभी स्कोर की तुलना इस शीर्ष स्कोर के सापेक्ष की जाएगी।

पिछले 5 सालों में नीट यूजी रिजल्ट कब जारी हुआ था?

  • 2023- परीक्षा 5 मार्च को हुई थी और रिजल्ट 14 मार्च को आया था
  • 2022- परीक्षा 21 मई को हुई थी और रिजल्ट 20 जून को जारी हुआ था
  • 2021- नीट पीजी परीक्षा 11 सितंबर को हुई थी और रिजल्ट 28 सितंबर को रिलीज हुआ था
  • 2020- 5 जनवरी को परीक्षा हुई थी और रिजल्ट 20 जनवरी को डिक्लेयर हुआ था
  • 2019- परीक्षा 6 जनवरी को हुई थी और रिजल्ट 31 जनवरी को जारी हुआ था

कैसे चेक करें रिजल्ट? (NEET PG Result) 

  • नीट पीजी नतीजे जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in या nbe.edu.in पर जाएं 
  • होमपेज पर नीट पीजी रिजल्ट 2024 का लिंक दिखेगा
  • इस लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा, यहां अपनी डिटेल्स डालें और सबमिट कर दें 
  • अब रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखने लगेगा

Hindi News/ Education News / Results / जानिए कब जारी होंगे NEET PG रिजल्ट, ये हैं लेटेस्ट अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो