scriptमंडराया छात्रों पर संकट! रिजल्ट में देरी, लेट सेशन, दाखिले में दिक्कत और इन बातों से परेशान हैं स्टूडेंट्स  | CUET UG Result news In Hindi, Latest Update, Know what NTA Says | Patrika News
रिजल्‍ट्स

मंडराया छात्रों पर संकट! रिजल्ट में देरी, लेट सेशन, दाखिले में दिक्कत और इन बातों से परेशान हैं स्टूडेंट्स 

CUET UG Result: परीक्षा का प्रोविजनल आंसर-की जारी किया जा चुका है। लेकिन अभी तक परीक्षा की फाइनल आंसर की और नतीजों को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है। जानिए, क्या है लेटेस्ट अपडेट

नई दिल्लीJul 12, 2024 / 06:37 pm

Shambhavi Shivani

CUET UG Result
CUET UG Result: इस समय सभी राष्ट्रीय और राज्य स्तर की परीक्षाओं पर संकट मंडराया हुआ है। नीट यूजी परीक्षा में हुई गड़बड़ी के कारण एग्जाम को रद्द करने की मांग की जा रही है। वहीं कई अन्य परीक्षाएं हैं, जो सवालों के घेरे में हैं। इनमें से एक सीयूईटी यूजी परीक्षा भी है। बता दें, सीयूईटी यूजी परीक्षा का आयोजन 15 मई से 24 मई 2024 के बीच किया गया था। ऐसे में करीब 9 लाख छात्रों को अब परिणाम का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि, सीयूईटी यूजी रिजल्ट में देरी से छात्रों की परेशानी बढ़ रही है। 

प्रोविजनल आंसर की हो चुका है जारी (CUET UG Result)

परीक्षा का प्रोविजनल आंसर-की जारी किया जा चुका है। बता दें, परीक्षा का प्रोविजनल आंसर-की 7 जुलाई को जारी किया गया था। वहीं ऑब्जेक्शन विंडो 09 जुलाई को बंद किया गया। हालांकि, अभी तक परीक्षा की फाइनल आंसर की और नतीजों को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है। नतीजों में हो रही देरी के कारण अंडर ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले की प्रोसेस में देरी हो रही है। 
यह भी पढ़ें

पढ़ाई करने का क्या है सही तरीका? अपनाएं ये टिप्स, सफलता चूमेगी आपके कदम

इन दिक्कतों का करना होगा सामना 

एक्सपर्ट का कहना है कि सीयूईटी यूजी के रिजल्ट में देरी के कारण पहले सेमेस्टर के छात्रों का सेशन शुरू करने में देरी होगी। पहले साल के ग्रेजुएट कोर्स के लिए लगभग दो सप्ताह की देरी होगी। डीयू के वीसी योगेश सिंह ने कहा कि अभी सही तारीख तय करना मुश्किल है। नतीजे आने में जितनी देरी होगी, उतना लेट सेशन शुरू करने में होगा। 

Hindi News / Education News / Results / मंडराया छात्रों पर संकट! रिजल्ट में देरी, लेट सेशन, दाखिले में दिक्कत और इन बातों से परेशान हैं स्टूडेंट्स 

ट्रेंडिंग वीडियो