दरअसल, ऑफिस का प्रवेश द्वार, ऑफिस में बैठने का तरीका, दीवारों के रंग, कुर्सी-टेबल ये सब वास्तु के अनुसार ही होना चाहिए। माना जाता है कि अगर ये वास्तु के अनुसार ना हो तो समय खराब हो सकता है। आइये जानते हैं कि ऑफिस में किस रंग की कुर्सी का इस्तेमाल करना चाहिए।
अगर आप ऑफिस में भूरे, काली, नीली या लोहे अथवा एल्युमिनियम की कुर्सी पर बैठते हैं तो ये खास उपाय करके आप भी अपने रोजगार और धन के आगमन को बढ़ा सकते हैं।
वास्तु के अनुसार, लोहे की कुर्सी पर बैठने से कारोबार मंदा हो सकता है। इसके अलावे एल्युमिनियम की कुर्सी पर बैठने से व्यक्ति को अचानक से हानि का सामना करना पड़ता है।
भूरे या नीले रंग की कुर्सी पर बैठने से अत्याधिक हानि या लाभ की संभावनाएं बनती है। वहीं हरे रंग की कुर्सी पर बैठकर काम करने से धन का आगमन बढ़ता है।
ऑफिस या कार्य स्थान पर लाल रंग का आसन या कुशन का प्रयोग करने से प्रमोशन जल्दी होता है और बिजनेस अच्छा चलता है।
वास्तु के अनुसार, हरे रंग का आसन या कुशन का इस्तेमाल करने से धन का आगमन बढ़ता है और रोजगार में विस्तार होता है।
ऑफिस में पीले रंग का कुशन का इस्तेमाल करने से रोजगार में आने वाली बाधाएं दूर हो जाती है। वहीं अगर सफेद रंग का कुशन का इस्तेमाल करेंगे तो कार्य स्थल पर आने वाली सभी समस्याएं खत्म हो जाती है।