श्रीयंत्र पूजा विधि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोने, चांदी या फिर तांबे की धातु पर बने श्रीयंत्र की स्थापना आप अपने पूजा घर में कर सकते हैं। श्रीयंत्र स्थापित करने के बाद पूजा के दौरान स्वच्छता का ख्याल जरूर रखें। श्रीयंत्र को किसी ज्योतिष से शुभ मुहूर्त में पूजा घर में स्थापित करवाकर नियम से इसकी पूजा करें। इसके लिए आप शुक्रवार के दिन सुबह स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें। श्रीयंत्र को लाल कपड़े पर स्थापित करना शुभ माना जाता है। पूजा के समय सबसे पहले श्रीयंत्र को पंचामृत से स्नान कराने के बाद इस पर गंगाजल अर्पित करें। इसके पश्चात श्रीयंत्र पर लाल चंदन, रोली, अक्षत, लाल फूल, मेंहदी चढ़ाएं। फिर मिठाई का भोग लगाकर यंत्र की धूप, दीप एवं कपूर से आरती करें। फिर पूजा घर में श्रीयंत्र के सामने आसन पर बैठकर लक्ष्मी मंत्र और श्रीसूक्त का पाठ करें। इसके बाद हाथ जोड़कर देवी लक्ष्मी से अपनी मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना करें।
यह भी पढ़ें – Ank Jyotish 23 September 2022: इस मूलांक के लिए लाभकारी होगा शुक्रवार का दिन