पांव की अंगुलियां समान होना
सामुद्रिक शास्त्र कहता है कि जिस महिला के पांव की सभी उंगलियां लंबाई में एक-दूसरे के समान होती हैं उस महिला का जीवन बड़ा खुशहाल होता है। साथ ही वह अपने परिवार को भी खुश रखती है।
पैर का अंगूठा
यदि किसी महिला के पैर का अंगूठा लाल, चौड़ा और गोल होता है उस स्त्री को बेहद भाग्यशाली माना जाता है।
गुलाबी पैर होना
सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक अगर शुरू से ही किसी महिला के पैर गुलाबी रंग के, मुलायम और पूर्णतः विकसित होते हैं वे स्त्रियां शादी के बाद अपने जीवनसाथी को बेहद खुश रखती हैं।
नाभि के पास तिल होना
माना जाता है कि जिन महिलाओं की नाभि के ठीक नीचे या आसपास कोई तिल अथवा मस्सा होता है तो ऐसी लड़कियां अपने परिवार के लिए बेहद भाग्यशाली होती हैं। उन्हें जीवन में सभी सुख प्राप्त होते हैं। साथ ही धन के मामले में भी ये लड़कियां काफी लकी साबित होती हैं।
यह भी पढ़ें: हस्तरेखा शास्त्र: बेहद खर्चीले होते हैं ये लोग, नहीं संभाल पाते हैं धन