1. व्यापार में तरक्की के लिए
काले, हरे, गुलाबी, दूधिया सफेद, भूरे, नीले आदि रंगों में पाया जाने वाला हकीक या अगेट रत्न धारण करना व्यापारियों के लिए बहुत लाभदायक माना जाता है। व्यापार में सफलता हासिल करने के लिए शुक्रवार के दिन अपने दफ्तर या कार्यस्थल पर दो हकीक रत्नों को रख दें।
2. घर में सुख-शांति बनाए रखने के लिए
जिस घर में आए दिन कलह-क्लेश होता रहता है वहां मां लक्ष्मी का वास नहीं होता। ऐसे में घर में सुख-शांति बनाए रखने के लिए शनिवार को हकीक स्टोन को अपने परिवार के लोगों पर उतारकर इसे दक्षिण दिशा की ओर फेंक आएं। इससे आपसी मनमुटाव दूर होता है।
3. परीक्षा में सफल होने के लिए
जो विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहते हैं उनके लिए हकीक रत्न का ये उपाय लाभकारी साबित हो सकता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हकीक रत्न को किसी ताबीज में रखकर गले में पहनने से परीक्षा में सफल होने की संभावना बढ़ती है।
4. धन लाभ का उपाय
अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और आमदनी में बढ़ोतरी के लिए पूजा घर में दो हकीक या अगेट रत्न रखना शुभ माना जाता है। माना जाता है कि इस उपाय को करने से आय के स्रोतों में वृद्धि होती है।