ऐसे में धन की देवी मां लक्ष्मी (Maa laxmi) होने के चलते लोग सबसे पहले उन्हीं की कृपा प्राप्ति के कई तरह के उपाय भी करते हैं। वहीं धर्म व ज्योतिष के जानकारों का कहना है कि देवी मां लक्ष्मी के प्रसन्न न होने का मुख्य कारण हमारी ही गलतियों व जागरुकता की कमी से जुड़ा हुआ है।
इनके अनुसार यदि आप भी धन (Money) समृद्धि चाहते हैं तो आपको भी अपनी गलतियों को पहचानते हुए देवी मां लक्ष्मी को विशेष रूप से प्रसन्न करना चाहिए।
इस संबंध में धर्म व ज्योतिष के जानकार के जानकार मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का सबसे सरल व घरेलु उपाय बताते है, तो चलिए आज हम ऐसे उपाए जानेंगे, जिनको केवल रात में सोने से पहले करने से देवी मां लक्ष्मी (Maa laxmi kirpa) की कृपा बरसने लगती है।धर्म व ज्योतिष के जानकारों कि अनुसार यदि आप भगवती की कृपा पाना चाहते हैं तो आपको हर रोज सोने से पहले घर में कपूर जलाकर दिखाना चाहिए। दरअसल कहा जाता है कि कपूर जलाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है। ऐसे में यदि आप इसको बेडरूम में जलाते हैं तो इससे दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है और पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़े नहीं होते हैं। ऐसे में आपको शाम को कपूर अवश्य लाना चाहिए।
वहीं रात में सोने से पूर्व घर की गृहणी को घर के पश्चिम और दक्षिण के कोने में खास रूप से एक दीया जरूर जलाना चाहिए। Must Read- शुक्रवार : हर कार्य में जीत के लिए करें ये उपाय
घर की महिलाओं को रात में सोने से पहले पूजा स्थान पर एक दीया जरूर जलाना चाहिए। माना जाता है कि जहां ऐसा हर रोज जहां होता है वहां मां लक्ष्मी का हमेशा वास करती हैं। और प्रसन्न होकर धन-धान्य का आशीर्वाद देती हैं।
यह भी कहा जाता है कि जिस घर में बड़े-बुजुर्गों की सेवा की जाती है, वहां भी मां लक्ष्मी की हमेशा ही कृपा बनी रहती है। ऐसे घर में जहां गृहणी माता-पिता या बड़े-बुजुर्गों की सोने से पहले पूरी श्रद्धा के साथ सेवा करती है, वहां कभी किसी चीज कमी नहीं होती है।