लेकिन यदि कुंडली में शनि की स्थिति शुभ है तो यह जातक को ऊंचाइयों के शिखर तक पहुंचा सकती है। ज्ञानी व्यक्ति को अपने हर काम में सफलता प्राप्त होती है और भरपूर धन लाभ होता है। तो आइए जानते हैं किस भाव में शनि का होना शुभ माना गया है?
कुंडली के सप्तम भाव में शनि का होना
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली के सप्तम भाव में शनि का होना बहुत फलदायी माना जाता है। मान्यता है कि यदि किसी की कुंडली के सप्तम भाव में शनि हो तो व्यक्ति को अपनी नौकरी अथवा व्यापार में दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की प्राप्त होती है। समाज में उसका मान-सम्मान बढ़ता है। साथ ही जातक को जीवन में धन प्राप्ति के नए स्रोत मिलने लगते हैं। लेकिन मान्यता है कि दांपत्य जीवन के लिए शनि का कुंडली के सप्तम भाव में होना शुभ नहीं माना जाता।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)