scriptजानें पीपल और पितृ दोष का कनेक्शन, पितरों के नाराज होने के ये हैं संकेत | Pitru paksh puja vidhi connection between Peepal tree and Pitra Dosh these are signs of angry ancestors pitru dosh upay | Patrika News
धर्म

जानें पीपल और पितृ दोष का कनेक्शन, पितरों के नाराज होने के ये हैं संकेत

Pitru paksh श्राद्ध पक्ष इन दिनों चल रहा है और यह पखवाड़ा पितरों का पखवाड़ा माना जाता है। मान्यता है कि इस पखवाड़े में पितर वंशजों के घर आते हैं और वंशजों के अच्छे व्यवहार से प्रसन्न होकर उन्हें आशीर्वाद देते हैं और नाराज होने पर उनका कोप झेलना पड़ता है। ऐसे में आइये जानते हैं कि पितरों के नाराज होने का क्या हैं संकेत और पीपल-पितृ दोष का कनेक्शन क्या होता है…

Oct 04, 2023 / 10:00 pm

Pravin Pandey

pitru_dosh_upay.jpg

पीपल और पितृ दोष का कनेक्शन क्या है

घर के पास क्यों नहीं होना चाहिए पीपल का पेड़
अक्सर देखने में आता है कि किसी घर में बार-बार पीपल का पेड़ उगता है, भले ही उसे हटा दिया जाय। खास तौर से ऐसे जातक जिनकी कुंडली में पितृ दोष हो, उनके यहां ऐसी घटना बार-बार होती है। दरअसल इसके पीछे की वजह यह है कि पीपल के पेड़ का संबंध, देवताओं और पितरों से होता है।

ज्योतिषाचार्य अरविंद तिवारी के अनुसार यह एकमात्र ऐसा पेड़ है जिस पर रात तीन बजे से पहले-पहले अच्छी और बुरी दोनों तकर की आत्माओं का वास होता है। मान्यता है कि तीन बजे से सूर्योदय के पहले तक इस पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का वास होता है, जिसे गीता में भगवान विष्णु ने कहा था कि मैं वृक्षों में पीपल के समान हूं। लेकिन इसे घर या घर के पास नहीं लगाया जाता, इसके पीछे खास वजह है।

मान्यता है कि इसे घर या घर के पास रहने पर इसकी नकारात्मक ऊर्जा आप तक पहुंचेगी। इसलिए इसे घर से दूर या ऐसी जगह लगाया जाता है जहां घनी आबादी न हो, सबसे अच्छा किसी मंदिर आदि के परिसर में इसका लगाया जाना होता है। इसके नीचे भगवान शिव, हनुमानजी या अन्य देवी देवता की प्रतिमा हो तो यह विशेष फलदायक हो जाता है और ऐसे पेड़ के नीचे पूजा करने से जीवन में तरक्की मिलती है।
ये भी पढ़ेंः Shradhh Paksha 2023: शाक-सब्जी से भी कर सकते हैं श्राद्ध, सिर्फ एक मंत्र देगा पूरा फल

पितृ दोष का संकेत
1. आपके जीवन में तनाव का बना रहना, मानिसक शांति न मिलना।
2. घर में सुख शांति न रहना, विवाह हुआ तो वैवाहिक जीवन सुखद न होना, विवाह नहीं होना भी पितृ दोष का संकेत है।
3. घर में संतान की बुद्धि कमजोर है, शिक्षा प्रतियोगिता में स्थिति कमजोर होना।
4. संतान के विवाह में बाधा आना, धन को लेकर परेशानी बना रहना।

5. घर नहीं बना पाए और बना लिया तो वहां सुख शांति समृद्धि का न होना।
6. नौकरी, व्यवसाय में सफलता न मिलना भी लक्षण है।
7. आपके, संतान के साथ दुर्घटना होना, संतान के जीवन में अचानक व्यवधान आना पितृ दोष का संकेत होता है।
पीपल और पितृदोष का कनेक्शन
1. यदि आपकी कुंडली में पितृदोष है तो आपके घर में बार-बार पीपल का पेड़ उगता है, यह पितृ के नाराज होने का संकेत है।
2. पूर्व जन्म में किसी स्त्री पुरुष के धन का दुरुपयोग या पूर्व जन्म में किसी स्त्री या पुरुष का दुरुपयोग किया या हत्या की तो परेशान हो सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Mangal Gochar Tula: मंगल ने किया तुला राशि में गोचर, जानें किसका करेंगे मंगल और किसका अमंगल

पितृ दोष के उपाय
1. माता पिता जीवित हैं तो नियमित रूप से उनके चरणों को प्रणाम करें और उनका हाथ सिर पर जरूर रखवाएं।
2. माता पिता के जीवित न होने पर कोई सुगंधित पुष्प मोगरा, गुलाब, रजनीगंधा की पुष्प की माला चढ़ाएं, उनके सम्मुख पानी का गिलास भरकर रखें।
3. घर में भोजन का भोग उनकी फोटो के सामने जरूर लगाएं। जीवित हैं दादा-दादी नहीं है तो उनके फोटो के सम्मुख इसी क्रिया को दोहरा सकते हैं।
4. पितृ पक्ष में तर्पण, पिंडदान, ब्राह्मण भोज आदि कराइये, वृद्धों, असहाय की मदद करें तो पितृ दोष से मुक्ति जरूर मिलेगी।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8o9uhp

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / जानें पीपल और पितृ दोष का कनेक्शन, पितरों के नाराज होने के ये हैं संकेत

ट्रेंडिंग वीडियो