अंकशास्त्र में मूलांक निकालने के लिए जन्म तिथि, महीने और वर्ष को इकाई अंक को जोड़ने के पश्चात जो भी अंक आए उन अंको को तब तक जोड़ा जाता है जब तक वह सिंगल डिजीट का अंक न हो जाए, इसके बाद जो सिंगल डिजीट का अंक प्राप्त होता है वहीं जातक का मूलांक माना जाता है और वहीं जातक का भाग्यांक भी होता है।
तो चलिए आज हम अंक ज्योतिष के जानकार बीडी श्रीवास्तव से जानते हैं कि रविवार, 11 दिसंबर का दिन 1 से 9 तक के मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा?
मूलांक 1- दिन खुशनुमा रहेगा। आपके कार्यक्षेत्र और व्यापार में वातावरण अनुकूल रहेगा। साथियों का सहयोग और अधिकारियों का सानिध्य प्राप्त होगा। नई योजनाओं पर कार्य शुर कर सकते हैं। व्यापार में लाभ के बीच परिवार के साथ यात्रा पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है। दांपत्य जीवन में मधुरता के साथ ही आपकी सेहत सामान्य रहेगी।
मूलांक 2- सकारात्मकता से परिपूर्ण रहने के साथ ही आपके कार्यक्षेत्र और व्यापार में वातावरण अनुकूल रहेगा। साथियों का सहयोग के अलावा अधिकारियों का भी सानिध्य मिलेगा। नई जिम्मेदारियां मिलने की संभावना के बीच दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी। सेहत अच्छी रहने के साथ ही परिवार में खुशियों का वातावरण रहेगा।
मूलांक 3- दिन सामान्य रहेगा। नई योजनाओं पर कार्य शुरु कर सकते हैं। आपके कार्यक्षेत्र और व्यापार में वातावरण अनुकूल रहेगा। बाधाएं दूर होने के साथ ही व्यापार में लाभ के अवसर सामने आएंगे। पारिवारिक का सहयोग के बीच दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी। संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलने की संभावना है।
मूलांक 4- दिन मिला जुला रहेगा। विरोधियों की सक्रियता के चलते अभी नई योजनाओं पर कार्य शुरु न करें। कार्यक्षेत्र और व्यापार में सावधानी के साथ ही विवादों से दूर रहें। आपकी सकारात्मकता के चलत परिवार का सहयोग मिलेगा। मौसम के बदलाव सेहत प्रभावित कर सकता है।