Mahananda Navami Puja Vidhi: महानंदा नवमी को माता लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए इस विधि से पूजा कर सकते हैं।
1. ब्रह्म मुहूर्त में उठकर घर की साफ सफाई करें।
2. इस दिन गंगा स्नान का बड़ा महत्व है। संभव हो तो गंगा स्नान करें, वर्ना पानी में गंगाजल डालकर स्नान करें।
3.स्नान के बाद स्वच्छ कपड़े पहनकर पूजा स्थल पर पूजा करें।
4. माता की प्रतिमा के सामने प्रार्थना कर, श्रद्धापूर्वक अक्षत, अगरबत्ती, फूल, मिठाई आदि अर्पित करें।
5. लक्ष्मी चालीसा का पाठ करें और आरती करें।
6. पूजा में त्रुटि के लिए क्षमा मांगें। ये भी पढ़ेंः Shri Dev Narayan Mandir: इस मंदिर के नीम पत्तों से आते हैं अलग-अलग स्वाद, अनसुलझे हैं यहां के रहस्य
महानंदा नवमी की कथा
यह सुनकर साहूकार की बेटी उदास हो गई। वह सोचने लगी कि सखी का स्वागत कैसे करेगी। हालांकि उसने माता लक्ष्मी को न्योता दे दिया। इधर, साहूकार की बेटी ने अपनी उलझन पिता से बताई। इससे वह भी चिंतित हो गई। उसी समय एक कौए ने साहूकार के घर में हीरे का हार गिरा दिया। इस हार को बेचकर साहूकार ने माता लक्ष्मी के स्वागत के लिए सोने से बनी चौकी खरीदी।