बहुत से लोगों को रात में बीच-बीच में उठकर पानी पीने की आदत होती है। ऐसे में वे बेडरूम में अपने सिरहाने के पास टेबल पर पानी का जग रख कर सोते हैं। लेकिन वास्तु अनुसार ध्यान रखें कि कभी भी अपने बेडरूम में सिरहाने पर पानी का गिलास या जग रखकर नहीं सोना चाहिए।
यदि आपके बेडरूम में पलंग का स्थान दरवाजे के ठीक सामने है तो आज ही उसे बदल लें। क्योंकि वास्तु अनुसार दरवाजे के सामने पलंग रखना सही नहीं माना जाता। आप बेडरूम में बेड को दक्षिण या पश्चिम दिशा की तरफ रख सकते हैं।
ध्यान रखें कि आपके पलंग के सामने आईना नहीं होना चाहिए और अगर बेड के सामने आईना लगा है तो उसे रात्रि में कपड़े से ढककर सोना चाहिए। क्योंकि वास्तु के जानकारों के मुताबिक सोते समय आईने में आपके शरीर के अंग दिखाई देना शुभ नहीं माना जाता। इससे आपके जीवन में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ता है।
अपने बेडरूम में किसी भी देवी-देवता या धार्मिक चीजों के चित्र लगाना शुभ नहीं माना जाता। हालांकि आप बेडरूम में राधा-कृष्ण की तस्वीर लगा सकते हैं।
वास्तु के मुताबिक बेडरूम या घर के किसी भी दरवाजे से खुलते या बंद होते समय आवाज नहीं आनी चाहिए।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)