scriptवास्तु शास्त्र: तरक्की और सुख-शांति के लिए अपने बेडरूम में इन चीजों को आज ही कर लें ठीक | Keep these things right in your bedroom for happiness and prosperity | Patrika News
धर्म

वास्तु शास्त्र: तरक्की और सुख-शांति के लिए अपने बेडरूम में इन चीजों को आज ही कर लें ठीक

Vastu Tips For Bedroom: आज हर व्यक्ति तरक्की और धन के पीछे भाग रहा है लेकिन मन की शांति भी उतनी ही जरूरी है। घर आकर व्यक्ति जब अपने बेडरूम में जाता है तो वहां की ऊर्जा का प्रभाव भी उसके जीवन और मन पर होता है। ऐसे में कभी भी अपने बेडरूम में इन गलतियों को न करें।

Jul 16, 2022 / 10:23 am

Tanya Paliwal

vastu tips for bedroom, vastu tips for bedroom mirror, vastu tips for bed in bedroom, vastu tips for bed direction, bedroom me palang ki disha, bedroom update ideas, vastu shastra tips, latest religious news,

वास्तु शास्त्र: तरक्की और सुख-शांति के लिए अपने बेडरूम में इन चीजों को आज ही कर लें ठीक

आज हर व्यक्ति अपनी तरक्की और सुख-सुविधापूर्ण जीवनयापन के लिए दिन-रात मेहनत करता है। साथ ही अपने और अपने परिवार की हर जरूरत को पूरी करने के लिए पर्याप्त धन कमाने की चाह रखता है। लेकिन दिनभर की भाग-दौड़ के साथ जब वह शाम को घर लौटता है तो अपने बेडरूम में सुकून के दो पल गुजारना चाहता है। वही वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आपके बेडरूम में सकारात्मक ऊर्जा का अभाव हो तो आपके मन तथा जीवन पर इसका गलत प्रभाव पड़ सकता है। ऐसे में जीवन में सुख-शांति और तरक्की प्राप्त करने के लिए आपके घर के अन्य स्थानों के साथ-साथ बैडरूम का वास्तु अनुसार व्यवस्थित होना जरूरी है। तो आइए जानते हैं बेडरूम में कौन-कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए…

बहुत से लोगों को रात में बीच-बीच में उठकर पानी पीने की आदत होती है। ऐसे में वे बेडरूम में अपने सिरहाने के पास टेबल पर पानी का जग रख कर सोते हैं। लेकिन वास्तु अनुसार ध्यान रखें कि कभी भी अपने बेडरूम में सिरहाने पर पानी का गिलास या जग रखकर नहीं सोना चाहिए।

यदि आपके बेडरूम में पलंग का स्थान दरवाजे के ठीक सामने है तो आज ही उसे बदल लें। क्योंकि वास्तु अनुसार दरवाजे के सामने पलंग रखना सही नहीं माना जाता। आप बेडरूम में बेड को दक्षिण या पश्चिम दिशा की तरफ रख सकते हैं।

ध्यान रखें कि आपके पलंग के सामने आईना नहीं होना चाहिए और अगर बेड के सामने आईना लगा है तो उसे रात्रि में कपड़े से ढककर सोना चाहिए। क्योंकि वास्तु के जानकारों के मुताबिक सोते समय आईने में आपके शरीर के अंग दिखाई देना शुभ नहीं माना जाता। इससे आपके जीवन में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ता है।

अपने बेडरूम में किसी भी देवी-देवता या धार्मिक चीजों के चित्र लगाना शुभ नहीं माना जाता। हालांकि आप बेडरूम में राधा-कृष्ण की तस्वीर लगा सकते हैं।

वास्तु के मुताबिक बेडरूम या घर के किसी भी दरवाजे से खुलते या बंद होते समय आवाज नहीं आनी चाहिए।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें

राशिफल 16 जुलाई 2022: वृष राशि वालों का आर्थिक पक्ष रहेगा मजबूत, कन्या राशि वालों को अज्ञात स्रोत से मिल सकता है धन!

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / वास्तु शास्त्र: तरक्की और सुख-शांति के लिए अपने बेडरूम में इन चीजों को आज ही कर लें ठीक

ट्रेंडिंग वीडियो