scriptकहां है दक्षिण की द्वारका! 5000 साल पुराने इस मंदिर में विशेष लोगों को ही मिलती है एंट्री | Guruvayur Krishna Temple History Lord Guruvayurappan Guruvayur Mandir | Patrika News
धर्म

कहां है दक्षिण की द्वारका! 5000 साल पुराने इस मंदिर में विशेष लोगों को ही मिलती है एंट्री

यह केरल के सबसे अमीर मंदिरों में से एक है और यहां का प्रमुख तीर्थस्थल भी है। मंदिर में बालगोपालन विराजमान हैं यानि भगवान कृष्ण यहां बालरूप में हैं। इस मंदिर में पीएम नरेंद्र मोदी भी अक्सर जाते रहते हैं। हम बात कर रहे हैं भगवान गुरुवायुरप्पन के विश्व विख्यात मंदिर यानि गुरुवायुर मंदिर की जिसे दक्षिण की द्वारका भी कहा जाता है।

Jan 17, 2024 / 01:22 pm

deepak deewan

guruvayurkrishna.png

मंदिर में बालगोपालन विराजमान हैं यानि भगवान कृष्ण यहां बालरूप में

यह केरल के सबसे अमीर मंदिरों में से एक है और यहां का प्रमुख तीर्थस्थल भी है। मंदिर में बालगोपालन विराजमान हैं यानि भगवान कृष्ण यहां बालरूप में हैं। इस मंदिर में पीएम नरेंद्र मोदी भी अक्सर जाते रहते हैं। हम बात कर रहे हैं भगवान गुरुवायुरप्पन के विश्व विख्यात मंदिर यानि गुरुवायुर मंदिर की जिसे दक्षिण की द्वारका भी कहा जाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को केरल पहुंचे और गुरुवायुर मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की। इससे मंदिर चर्चा में आ गया। वे इससे पहले भी गुरुवायुर मंदिर जा चुके हैं और अपने वजन के कमल के फूल बालगोपालन को समर्पित कर चुके हैं। इस मंदिर की एक विशेषता यह भी है यहां खास समुदाय के लोग ही जा सकते हैं।
यह मंदिर केरल के त्रिशूर जिले के गांव गुरुवायुर में है। गुरुवायूर केरल के साथ ही देश का प्रमुख तीर्थ स्थल माना जाता है। यह मंदिर त्रिशूर से करीब 25 किलोमीटर दूर है। गुरुवायुर मंदिर करीब 5 हजार साल पुराना है।
माना जाता है कि इस मंदिर की स्थापना देवगुरु बृहस्पति ने की थी।
मलयालम शब्द गुरुवायुर का अर्थ होता है जिस जमीन पर गुरुदेव ने वायु की मदद से स्थापना की। एक पौराणिक कथा के अनुसार कलयुग के प्रारंभिक काल में वायुदेव और देवगुरु बृहस्पति को कृष्णजी की एक मूर्ति मिली जोकि द्वापर युग की थी। दोनों ने एक मंदिर बनवाकर मूर्ति की स्थापना की। वायु देव और देव गुरु के नाम पर ही भगवान को गुरुवायुरप्पन कहा गया जबकि स्थान का नाम गुरुवायुर पड़ गया।
मंदिर में भगवान गुरुवायुरप्पन बालरूप में विराजित हैं यानि यहां बाल गोपाल की पूजा की जाती है। बालगोपालन की मूर्तिं के चार हाथ हैं जिसमें एक हाथ में शंख, दूसरे हाथ में सुदर्शन चक्र, तीसरे हाथ में कमल पुष्प और चौथे हाथ में गदा है। गुरुवायुर मंदिर को भूलोक वैकुंठम भी कहा जाता है जिसका अर्थ होता है धरती का वैकुण्ठ लोक।
गुरुवायुर मंदिर करीब 5 हजार साल पुराना है। 17 वीं शताब्दी में इसका पुननिर्माण किया गया। पौराणिक मान्यता के मुताबिक देवगुरु बृहस्पति के आग्रह पर मंदिर का निर्माण खुद विश्वकर्मा ने किया था। खास बात ये है कि गुरुवायुर मंदिर में दूसरे धर्मों के लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित है। यहां हिंदुओं के अलावा और कोई नहीं जा सकता।

Hindi News/ Astrology and Spirituality / Religion News / कहां है दक्षिण की द्वारका! 5000 साल पुराने इस मंदिर में विशेष लोगों को ही मिलती है एंट्री

ट्रेंडिंग वीडियो