scriptरत्न शास्त्र: सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचा सकते हैं ये रत्न, अपने करियर के अनुसार करें इन्हें धारण | Gemology: Wear These Gemstones For Success In Your Desired Career | Patrika News
धर्म

रत्न शास्त्र: सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचा सकते हैं ये रत्न, अपने करियर के अनुसार करें इन्हें धारण

Gemstones For Career: हर व्यक्ति अपने करियर में तरक्की हासिल करना चाहता है और उसके लिए कड़ी मेहनत भी करता है, लेकिन कभी-कभी ग्रहों के अशुभ प्रभाव के कारण जीवन में हर काम बिगड़ने लगता है। ऐसे में रत्न शास्त्र के अनुसार इन रत्नों को प्रभावकारी माना गया है…

May 28, 2022 / 01:49 pm

Tanya Paliwal

gemstones for career luck, gemstones for medical students, gemstone for budh graha, diamond stone benefits, gemstone for engineers, gemstone for sun planet, gemstone for success in career, रत्न शास्त्र, करियर के लिए रत्न, करियर में सफलता के उपाय,

रत्न शास्त्र: सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचा सकते हैं ये रत्न, अपने करियर के अनुसार करें इन्हें धारण

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रत्नों का हमारे जीवन में एक खास प्रभाव होता है। ग्रहों से संबंधित रत्न उनकी शुभता में वृद्धि करके व्यक्ति को जीवन में सफलता दिलाने में मदद करते हैं। वहीं रत्न शास्त्र में कई ऐसे रत्नों के बारे में बताया गया है कि जिन्हें धारण करने से आपको अपने मनचाहे करियर में सफलता मिल सकती है। परंतु कोई भी रत्न धारण करने से पहले ज्योतिषीय सलाह अवश्य ले लें…

 

इंजीनियरिंग क्षेत्र में करियर बनाने के लिए रत्न
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सिविल इंजीनियर के क्षेत्र पर शनि ग्रह का आधिपत्य माना गया है। ऐसे में सिविल इंजीनियरिंग के करियर में तरक्की हासिल करने के लिए शनि ग्रह से जुड़े रत्न नीलम को धारण करना शुभ माना गया है।

कंप्यूटर तकनीक के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए रत्न
रत्न शास्त्र के अनुसार कंप्यूटर टेक्नोलॉजी या सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सफलता पाने के इच्छुक जातकों के लिए गोमेद धारण करना लाभकारी होता है। इसे आप ज्योतिषीय सलाह से सही विधि द्वारा धारण करें।

कला और मीडिया के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए रत्न
जो लोग कला और मीडिया के क्षेत्र जैसे अभिनय, गायकी, नाट्य, मॉडलिंग आदि में उन्नति प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें बुध ग्रह के रत्न पन्ना और शुक्र ग्रह से संबंधित रत्न हीरा धारण करने की सलाह दी जाती है। लेकिन आप ज्योतिषीय सलाह से इन रत्नों के उपरत्न भी धारण कर सकते हैं।

चिकित्सा क्षेत्र में सफलता के लिए रत्न
ज्योतिष शास्त्र कहता है कि यदि आपको मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाना है तो इसके लिए सूर्य के अलावा मंगल, शुक्र और चंद्र ग्रह से जुड़े रत्न धारण करना फलदायी हो सकता है। डॉक्टर बनने के इच्छुक या चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए मोती, माणिक्य और हीरा रत्न शुभ माना गया है।

(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)

यह भी पढ़ें

ज्येष्ठ अमावस्या 2022: ज्येष्ठ अमावस्या के दिन करें इन 7 चीजों का दान, पितरों की कृपा से धन-धान्य की नहीं होगी कमी

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / रत्न शास्त्र: सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंचा सकते हैं ये रत्न, अपने करियर के अनुसार करें इन्हें धारण

ट्रेंडिंग वीडियो