Ganesh Jayanti 2023 Mahatv : हिंदू कैलेंडर का 11वां महीना माघ (Magha Month) हिंदू धर्म (Hindusim) में विशेष महत्ववाला माना गया है। हिंदू धर्म ग्रंथों में अनेक बार इसका जिक्र मिलता है और इसे मोक्ष प्राप्ति का महीना कहा गया है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार विघ्नहर्ता श्री गणेश (lord Ganesha) का जन्म माघ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को हुआ था। इसी से इस दिन भक्त गणेश जयंती मनाते हैं। मान्यता है कि इस दिन व्रत करने और भगवान गणेश की जन्म कथा सुनने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। जो भक्त चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा करता है, उसे दिव्य सुख की प्राप्ति होती है। गणेशजी को प्रसन्न करने के लिए भक्त हर महीने की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी पर विनायक चतुर्थी व्रत रखते हैं। इसे तिल कुंड चतुर्थी, वरद चतुर्थी आदि भी कहते हैं।
Ganesh Puja Muhurt: दृक पंचांग के अनुसार गणेशजी की पूजा का मुहूर्त 25 जनवरी को सुबह 11.27 बजे से दोपहर 12.34 बजे तक है।
एक दिन पूर्व वर्जित चंद्र दर्शन समयः 24 जनवरी को दोपहर 3.22 से रात 8.53 बजे
वर्जित चंद्र दर्शन का समयः सुबह 9.50 से 9.55 पीएम
गणेश जयंती पूजा विधि (Chaturthi Vrat Puja Vidhi)
पुरोहितों के अनुसार गणेश जयंती के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर नित्य कर्मों के बाद स्नान कर पूजा स्थल की सफाई करें और फिर मंदिर या पूजा स्थल को फूल और रोशनी से सजाएं। चौकी पर लाल कपड़ा बिछाने के बाद उस पर भगवान गणेश की मूर्ति रखें। फिर गणेश जी को सिंदूर और दूर्वा अर्पित करते हुए 21 लड्डुओं का भोग लगाएं। इनमें से 5 लड्डू श्री गणेश जी को अर्पित करने के बाद बाकी लड्डुओं को गरीबों और ब्राह्मणों को बांट दें। फिर गणेशजी की कथा, चालीसा और आरती करके उनका आशीर्वाद लें। पूजा में किसी भी त्रुटि के लिए क्षमा मांगें।
प्रमुख शहरों में गणेश पूजा मुहूर्त
दिल्ली 25 जनवरी सुबह 11.29 से दोपहर 12.34 बजे तक
पुणे 25 जनवरी सुबह 11.39 से दोपहर 12.34 बजे तक
चेन्नई 25 जनवरी सुबह 11.12 से दोपहर 12.34 बजे तक
कोलकाता 25 जनवरी सुबह 10.43 से दोपहर 12.34 बजे तक