scriptमूषक के कान में कह दें, मन्नत पूरी कर देते हैं भगवान गणेश | Gadh Ganesh Mandir Jaipur | Patrika News
जयपुर

मूषक के कान में कह दें, मन्नत पूरी कर देते हैं भगवान गणेश

राजस्थान के एक प्रसिदृध मंदिर में गणेशजी और मूषक का अनोखा सामंजस्य नजर आता है।

जयपुरMar 04, 2020 / 11:55 am

deepak deewan

Gadh Ganesh Mandir Jaipur

Gadh Ganesh Mandir Jaipur

जयपुर।
मूषक यानि चूहा भगवान गणेशजी का वाहन यूं ही नहीं बन गया था। मनुष्य के बाद चूहा सबसे ज्यादा दिमागदार प्राणी माना गया है और यह तथ्य तो अब विज्ञान भी सिदृध कर चुका है। यही कारण है कि बुदिृध के देवता विनायक का मूषक से मानसिक तादात्म्य स्थापित हो गया था और उन्होंने मूषक को अपना वाहन बना लिया। राजस्थान के एक प्रसिदृध मंदिर में गणेशजी और मूषक का ऐसा ही अनोखा सामंजस्य नजर आता है।
यह प्राचीन मंदिर राजस्थान की राजधानी जयपुर में है। अरावली की पहाड़ी पर स्थित यह मंदिर गढ़ गणेश मंदिर के नाम से विख्यात है। मंदिर तक जाने के लिए करीब 500 मीटर की चढ़ाई पूरी करनी पड़ती है। मंदिर का निर्माण जयपुर के संस्थापक सवाई जयसिंह द्वितीय ने कराया था। जब उन्होंने अश्वमेघ यज्ञ का आयोजन किया तब तांत्रिक विधि से इस मंदिर की स्थापना कराई थी। मंदिर में मूर्ति की तस्वीर लेना प्रतिबंधित है। हर साल गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन यहां पर भव्य मेला लगता है। यहां गणेशजी की पुरुषाकृति प्रतिमा विराजमान है। इस मूर्ति की सबसे खास बात यह है कि यह बिना सूंड वाले गणेशजी की प्रतिमा है। यहां भगवान गजानन के बाल रूप की पूजा होती है। गणेश मंदिर गढ़ जैसा नजर आता है। पहाड़ी पर स्थित गढ़ गणेश मंदिर से पूरा जयपुर शहर नजर आता है। यहां से एक तरफ नाहरगढ, दूसरी तरफ पहाड़ी के नीचे जलमहल और सामने बसे शहर का खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है।
जयपुर के पूर्व राजपरिवार के सदस्य जिस चंद्र महल में रहते थे उसकी उपरी मंजिल से इस मंदिर में स्थापित मूर्ति के सीधे दर्शन होते हैं। राजपरिवार गढ़ गणेशजी के दर्शन करके ही अपनी दिनचर्या की शुरुआत करते थे। मंदिर में दो बड़े मूषक भी हैं। मान्यता है कि मूषक के कानों में अपनी मनोकामना व्यक्त करने पर भगवान गणेश उसे पूरी कर देते हैं। इसी कारण यहां आनेवाले गणेशभक्त मूषक के कान में कहकर मन्नत मांगते हैं।

Hindi News / Jaipur / मूषक के कान में कह दें, मन्नत पूरी कर देते हैं भगवान गणेश

ट्रेंडिंग वीडियो