1. अटैच्ड बाथरूम
फेंगशुई शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की शादी नहीं हुई है उन्हें अपने बेडरूम में अटैच्ड टॉयलेट या बाथरूम का दरवाजा हमेशा बंद रखना चाहिए। खासतौर पर जब बाथरूम का दरवाजा आपके बेड के एकदम सामने खुलता हो।
2. टीवी या कंप्यूटर
अनमैरिड लोगों को अपने कमरे में टीवी या कंप्यूटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान रखने से बचना चाहिए। क्योंकि फेंगशुई शास्त्र के अनुसार ये चीजें आपकी लव लाइफ में मुश्किलें पैदा कर सकती हैं।
3. नदी या झरने की तस्वीरें
अविवाहित लोगों के लिए अपने बेडरूम में नदी, झरने या तालाब जैसी पानी से जुड़ी पेंटिंग या तस्वीरें लगाना भी शुभ नहीं माना जाता क्योंकि इससे उनकी शादी से रुकावटें पैदा हो सकती हैं।
4. दो गद्दे वाले बिस्तर पर ना सोएं
फेंगशुई शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि यदि अविवाहित लोग दो गद्दे वाले बिस्तर पर सोते हैं तो इससे उनके जीवन में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है और उनके प्रेम जीवन में दिक्कतें पैदा हो सकती हैं।
5. आईना न रखें
वैसे तो बेडरूम में आईना रखना किसी के लिए भी सही नहीं माना गया है परंतु अविवाहित लोगों को मुख्य तौर पर बेडरूम में आईना नहीं रखना चाहिए। लेकिन अगर आपके बेडरूम में आईना है तो उसे हमेशा ढककर रखें।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह ले लें।)