scriptस्वप्न शास्त्र: सपने में घर में आग लगी देखना जल्दी शादी होने का है संकेत, जानें आग से जुड़े इन सपनों का क्या है मतलब | Dream Interpretation of Fire In House Is A Sign of Early Marriage | Patrika News
धर्म

स्वप्न शास्त्र: सपने में घर में आग लगी देखना जल्दी शादी होने का है संकेत, जानें आग से जुड़े इन सपनों का क्या है मतलब

Dream Interpretation: स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में आग दिखाई देने के भी कई अर्थ बताए गए हैं। तो आइए जानते हैं आग से जुड़े ये सपने शुभ हैं या अशुभ…

Apr 19, 2022 / 04:01 pm

Tanya Paliwal

dream interpretation, dream interpretation of fire in house, स्वप्न शास्त्र, सपने में आग देखना, खुद को आग में देखना, घर में आग लगी देखना, जलता हुआ दीपक देखना, सपने में आग जलते हुए देखना, seeing fire in dream is good or bad, धन-धान्य, शुभ संकेत, शादी,

स्वप्न शास्त्र: सपने में घर में आग लगी देखना जल्दी शादी होने का है संकेत, जानें आग से जुड़े इन सपनों का क्या है मतलब

अग्नि को हमारे शास्त्रों में पवित्र माना गया है। पूजा पाठ, हवन करने और भोजन पकाने में अग्नि महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। लेकिन जब यह अपना विकराल रूप ले लेती है, तो इसकी चपेट से कोई नहीं बच पाता और सब कुछ भस्म हो जाता है। वहीं स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में आग दिखाई देने के भी कई अर्थ बताए गए हैं। तो आइए जानते हैं आग से जुड़े ये सपने शुभ हैं या अशुभ…

1. घर में आग लगी देखना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि कोई व्यक्ति सपने में घर में आग लगी हुई देखता है तो बता दें कि यह कोई अशुभ सपना नहीं है, इसलिए घबराएं नहीं। अगर कोई अविवाहित व्यक्ति ऐसा सपना देखता है, तो इसका अर्थ है कि जल्द ही उसे अपनी शादी से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है। वहीं अगर कोई शादीशुदा इंसान ऐसा सपना देखता है तो इसका अर्थ है कि उसे भविष्य में एक गुणी संतान प्राप्त होगी।

2. सपने में जलता हुआ दीपक देखना
यदि आपको सपने में एक जलता हुआ दीपक दिखाई दिया है तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह एक शुभ संकेत माना जाता है। और यह सपना आपकी लंबी आयु की ओर इशारा करता है।

3. भीषण आग देखना
संभव है कि इस तरह का सपना देख कर कोई भी व्यक्ति भयभीत हो सकता है। लेकिन स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि कोई व्यक्ति सपने में स्वयं किसी भीषण आग में फसने के बाद सकुशल बाहर निकल आता है, तो यह सपना निकट भविष्य में धन लाभ और यश में वृद्धि की ओर इशारा करता है।

4. किसी दूसरे को आग में जलते देखना
यह सपना भी व्यक्ति को चिंतित कर सकता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि कोई व्यक्ति सपने में किसी दूसरे को आग में जलते हुए देखता है, तो इसे अशुभ संकेत माना जाता है। यानी इस सपने का मतलब है कि उस व्यक्ति को आने वाले समय में पैसों से जुड़ी हानि हो सकती है, इसलिए सतर्क रहें।

यह भी पढ़ें

लाल किताब के ये उपाय जगा सकते हैं आपकी सोई हुई किस्मत, धन-धान्य में वृद्धि की है मान्यता

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / स्वप्न शास्त्र: सपने में घर में आग लगी देखना जल्दी शादी होने का है संकेत, जानें आग से जुड़े इन सपनों का क्या है मतलब

ट्रेंडिंग वीडियो