छठ पर्व के अवसर पर अधिक से अधिक यात्री गंतव्य तक पहुंच सकें, इसके लिए पश्चिम मध्य रेल ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन हबीबगंज से पटना के बीच चलेगी। इसका नम्बर 01657 होगा। जानकारी के अनुसार यह ट्रेन 8, 11, 16 और 19 नवंबर को हबीबगंज से पटना जाएगी। यह रात 9.50 जबलपुर आएगी और 10 बजे पटना रवाना होगी। वहीं पटना से यह ट्रेन गाड़ी संख्या 01658 बनकर लौटेगी। यह ट्रेन पटना से 9, 14, 17 व 20 तारीख को लौटेगी। सुबह 04.05 बजे जबलपुर आएगी और 04.15 बजे हबीबगंज रवाना होगी। इसमें एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, दो वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, आठ शयनयान श्रेणी, छह सामान्य श्रेणी एवं दो एसएलआर सहित 19 कोच होंगे।
अमरकंटक में एक्स्ट्रा कोच लगाने की समयावधि बढ़ी
यात्रियों की संख्या को देखते हुए भोपाल से दुर्ग के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 12853/12854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस में एक वातानुकूलित प्रथम सह वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का अस्थाई कोच लगा है, जिसकी समय अवधि बढ़ाई गई है। यह सुविधा गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस में 20 मार्च 2019 तक एवं वापसी में गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस में दिनांक 21 मार्च 2019 तक लागू रहेगी।
जबलपुर से चलने वाली कई गाडिय़ों के समय में बदलाव
रेल प्रशासन ने जबलपुर से चलने वाली कुछ ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया है। इनमें गाड़ी संख्या 12187 जबलपुर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, गाड़ी संख्या 01656 जबलपुर-पुणे स्पेशल एवं गाड़ी संख्या 01706 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। ये ट्रेने दो नवम्बर से नई समय सारणी के अनुसार चलेंगी। नए समय के अनुसार गाड़ी संख्या 12187 रात पौने आठ बजे जबलपुर से रवाना होगी। गाड़ी संख्या 01658 भी पौने आठ बजे रवाना होगी। इटारसी से पुणे तक इसका समय पूर्व जैसा ही होगा। 01706 जबलपुर से दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी।