हथियार रखने वाले पर
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जो व्यक्ति अपने पास हथियार रखता हो उस पर अंधा भरोसा करना खतरे से खाली नहीं है। इसलिए ऐसे मनुष्य की बातों में न तो आसानी से आएं और न ही इन लोगों से किसी बात पर उलझें। ये हथियारधारी लोग किसी बात पर क्रोधित होकर आपको चोट भी पहुंचा सकते हैं। इसलिए इनसे दूर रहने में ही भलाई है।
सत्ताधारी व्यक्ति पर
आचार्य चाणक्य के मुताबिक ऐसे लोग जो आपसे कई गुना ताकतवर और सत्ताधारी हैं उन पर कभी भी आंख मूंदकर भरोसा न करें। क्योंकि अगर गलती से कभी आपकी कोई बात इन्हें खटक जाए तो ये अपनी सत्ता के बल पर आपके लिए समस्याएं खड़ी कर सकते हैं और आप मुसीबत में पड़ जाएंगे।
लालची पुरुषों पर
जो मनुष्य लालची होता है वो किसी दूसरे का तो क्या ही भला चाहेगा क्योंकि उसका ये लालच उसके स्वयं के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है। इसलिए चाणक्य नीति के अनुसार लालची व्यक्ति पर कभी भी आसानी से भरोसा नहीं करना चाहिए। ऐसे लोग अपने छोटे से लाभ के लिए आपका फायदा उठा सकते हैं। वहीं आपके विरोधियों के साथ मिलकर भी आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं।
यह भी पढ़ें – Shardiya Navratri 2022 Upay: नवरात्रि में इस 1 उपाय से करें मां दुर्गा को प्रसन्न, हर मनोकामना पूरी होने की है मान्यता