scriptकारोबार और धन से जुड़ी सभी परेशानियों को दूर कर सकते हैं बुधवार के ये उपाय | budhwar ke upay: do these astrological remedies on Wednesday To remove all business and money problems | Patrika News
धर्म

कारोबार और धन से जुड़ी सभी परेशानियों को दूर कर सकते हैं बुधवार के ये उपाय

Budhwar Upay: हिन्दू धर्म में भगवान गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है। मान्यता है कि किसी भी शुभ काम से पहले गणेश जी की पूजा से सभी बाधाओं से मुक्ति मिलती है। वहीं बुधवार के दिन इन उपायों को करने से हर इच्छा पूरी होती है।
 

Aug 24, 2022 / 11:48 am

Tanya Paliwal

budhwar ke upay, budhwar ko kya karna chahiye, wednesday astro tips, astrology tips for business growth, astro tips for money, bhagwan ganesh ko prasan kaise kare, jyotish upay,

कारोबार और धन से जुड़ी सभी परेशानियों को दूर कर सकते हैं बुधवार के ये उपाय

हिन्दू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार किसी भी मांगलिक कार्य से पहले भगवान गणेश को निमंत्रण दिया जाता है और उनकी पूजा की जाती है ताकि काम में कोई विघ्न न आए। वहीं शास्त्रानुसार बुधवार का दिन गणपति जी को समर्पित माना गया है। ऐसे में बुधवार के दिन इन ज्योतिष उपायों को करने से जीवन के सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है…

बुधवार के दिन सुबह स्नान के बाद गणेश जी के सामने बैठकर ‘ॐ गं गणपतये नमः’ मंत्र की एक माला का जाप करें। इसके बाद भगवान गणेश को मोदक या लड्डू का भोग लगाएं। मान्यता है कि इस उपाय द्वारा भगवान गणेश शीघ्र प्रसन्न होकर हर मनोकामना पूर्ण करते हैं।

संतान सुख की कामना रखने वाली महिलाओं को बुधवार के दिन घर पर अपने हाथों से लड्डू बनाकर उसमें से 2 लड्डुओं का भोग गणेश जी को लगाना चाहिए। साथ ही सच्चे मन से गणेश मंत्र का जाप करें। इसके बाद भोग के लड्डुओं का स्वयं सेवन करें।

हर बुधवार की शाम को गणपति जी का अभिषेक करें। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस उपाय द्वारा बप्पा की कृपा से जीवन के सभी दुख दूर होते हैं।

व्यापारिक बाधाओं और आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए बुधवार को सुबह स्नान के बाद भगवान गणेश के मंदिर जाकर 21 गुड़ की ढेली और दूर्वा अर्पित करें।

यह भी पढ़ें: ज्योतिष: ग्रह दोषों से पानी है मुक्ति तो नवग्रहों के इन 9 मंत्रों का करें जाप

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / कारोबार और धन से जुड़ी सभी परेशानियों को दूर कर सकते हैं बुधवार के ये उपाय

ट्रेंडिंग वीडियो