बुधवार के दिन सुबह स्नान के बाद गणेश जी के सामने बैठकर ‘ॐ गं गणपतये नमः’ मंत्र की एक माला का जाप करें। इसके बाद भगवान गणेश को मोदक या लड्डू का भोग लगाएं। मान्यता है कि इस उपाय द्वारा भगवान गणेश शीघ्र प्रसन्न होकर हर मनोकामना पूर्ण करते हैं।
संतान सुख की कामना रखने वाली महिलाओं को बुधवार के दिन घर पर अपने हाथों से लड्डू बनाकर उसमें से 2 लड्डुओं का भोग गणेश जी को लगाना चाहिए। साथ ही सच्चे मन से गणेश मंत्र का जाप करें। इसके बाद भोग के लड्डुओं का स्वयं सेवन करें।
हर बुधवार की शाम को गणपति जी का अभिषेक करें। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस उपाय द्वारा बप्पा की कृपा से जीवन के सभी दुख दूर होते हैं।
व्यापारिक बाधाओं और आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए बुधवार को सुबह स्नान के बाद भगवान गणेश के मंदिर जाकर 21 गुड़ की ढेली और दूर्वा अर्पित करें।
यह भी पढ़ें: ज्योतिष: ग्रह दोषों से पानी है मुक्ति तो नवग्रहों के इन 9 मंत्रों का करें जाप