scriptइन राशि वालों को सरकारी नौकरी मिलने की होती है सबसे अधिक सम्भावना! | Astro Tips: People of These Zodiac Signs Can Get Government Jobs | Patrika News
धर्म

इन राशि वालों को सरकारी नौकरी मिलने की होती है सबसे अधिक सम्भावना!

ज्योतिष शास्त्र: बहुत से लोगों की चाह होती है कि वे सरकारी नौकरी करें और इसके लिए वे जी-तोड़ मेहनत भी करते हैं। तो आइए जानते हैं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वे कौन सी 3 ऐसी राशियां हैं, जिनके जातकों को सरकारी नौकरी मिलने की सबसे अधिक संभावनाएं होती है…

Apr 12, 2022 / 04:47 pm

Tanya Paliwal

सरकारी नौकरी, government jobs, सिंह राशि, कन्या राशि, तुला राशि, सरकारी नौकरी मिलती है, zodiac sings can get government job, Leo, Virgo, Libra, government job astrology, astro tips in Hindi,

इन राशि वालों को सरकारी नौकरी मिलने की होती है सबसे अधिक सम्भावना!

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि व्यक्ति के जीवन में होने वाली घटनाएं उसके ग्रह नक्षत्र, व्यक्ति की जन्म तारीख और जन्म समय आदि पर आधारित होती हैं। वहीं सभी 12 राशियों से सम्बन्धित विभिन्न ग्रहों का प्रभाव जातकों के करियर, व्यापार, नौकरी, दांपत्य जीवन आदि पर पड़ता है। बहुत से लोगों की चाह होती है कि वे सरकारी नौकरी करें और इसके लिए वे जी-तोड़ मेहनत भी करते हैं। तो आइए जानते हैं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वे कौन सी 3 ऐसी राशियां हैं, जिनके जातकों को सरकारी नौकरी मिलने की सबसे अधिक संभावनाएं होती है…

सिंह राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सिंह राशि के लोगों में साहसी गुण भरपूर होता है। इन लोगों को मेहनत करने से बिल्कुल भी डर नहीं लगता है और यह एक बार अपने मन में जो ठान लेते हैं, उसे पूरा किए बिना दम नहीं लेते। सिंह राशि के लोगों के बारे में कहा जाता है कि इन लोगों के इसी मेहनती गुण के कारण इन्हें सरकारी पद प्राप्त होने की संभावना अधिक होती है और ये उस क्षेत्र में उच्च पद तक जाते हैं।

 

कन्या राशि
कन्या राशि के लोग हर काम को पूरी लगन के साथ पढ़ते हैं और लक्ष्य की प्राप्ति में जुट जाते हैं। कन्या राशि के लोगों की योग्यता के आधार पर इन्हें सरकारी नौकरी मिलने के आसार अधिक होते हैं। और फिर इन्हें कोई छोटी नौकरी करना रास नहीं आता। सरकारी नौकरी मिलने के बाद ये लोग उसी क्षेत्र में मेहनत के बल पर काफी आगे तक जाते हैं।

तुला राशि
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक तुला राशि के जातकों को सरकारी नौकरी में अपना करियर बनाना पसंद होता है और इसी कारण से ये लोग उसके लिए कड़ी मेहनत भी करते हैं। तुला राशि के व्यक्ति हर काम में अपने दम पर सफलता हासिल करने में विश्वास रखते हैं। साथ ही इन लोगों की खासियत होती है कि ये किसी भी कठिनाई का सामना करने से बिल्कुल पीछे नहीं हटते हैं।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion News / इन राशि वालों को सरकारी नौकरी मिलने की होती है सबसे अधिक सम्भावना!

ट्रेंडिंग वीडियो