धर्म और अध्यात्म

ये है मक्का-मदीना के अंदर का नजारा, देखें Photos में

मुस्लिमों के लिए मक्का मदीना जन्नत का दरवाजा माना जाता है, देखिए, पवित्र धार्मिक स्थल मक्का-मदीना के अंदर क्या है

Sep 26, 2015 / 10:13 am

सुनील शर्मा

what is inside macca madina

मुस्लिमों के लिए मक्का मदीना जन्नत का दरवाजा माना जाता है। हर मुस्लिम अपने जीवन में कम से कम एक बार वहां जाने की ख्वाहिश रखता है। कहा जाता है कि वहां पर भी कुछ हिंदू रीति-रिवाजों का पालन किया जाता है, हालांकि वहां ऎसा कुछ भी नहीं होता है। आइए जानते हैं कि मुस्लिमों के पवित्र धार्मिक स्थल मक्का-मदीना के अंदर क्या है

मक्का की आधारशिला आज से लगभग 1400 वर्ष पूर्व मोहम्मद पैगंबर साहब के द्वारा की गई थी। यह बाहर से देखने में एक चौकोर कमरानुमा इमारत दिखाई देती है जिस पर काला लिहाफ चढ़ा हुआ है।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / ये है मक्का-मदीना के अंदर का नजारा, देखें Photos में

लेटेस्ट धर्म और अध्यात्म न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.