scriptTulsi Tips: तुलसी का पौधा घर में लगा है, तो भूलकर भी न करें ये गलतियां घर में आता है दुर्भाग्य, दरिद्रता | Tulsi ke upay: Rules to plant tulsi at Home | Patrika News
धर्म और अध्यात्म

Tulsi Tips: तुलसी का पौधा घर में लगा है, तो भूलकर भी न करें ये गलतियां घर में आता है दुर्भाग्य, दरिद्रता

Tulsi Plant Importance: इसके विपरीत घर में तुलसी का पौधा लगाते समय और लगाने के बाद कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो तुलसी का पौधा आपके और आपके परिवार के लिए सौभाग्य लाने वाला साबित होता है। इसलिए ध्यान दें कि तुलसी के पौधे के प्रति आपकी छोटी सी भी गलती आपके लिए मुसीबतों का सबब बन सकती है। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जानें आखिर वे कौन सी बाते हैं, जिन्हें फॉलो करने से तुलसी सौभाग्य जगाती है…

Mar 08, 2023 / 04:06 pm

Sanjana Kumar

tulsi_plant_tips_rules_to_plant_tulsi_at_home.jpg

Tulsi Plant Importance: सनातन धर्म में भी तुलसी के पौधे का विशेष महत्व होता है। माना जाता है कि भगवान विष्णु को तुलसी बेहद प्रिय है। इसीलिए तुलसी को हरीवल्लभा और विष्णुप्रिया भी कहा जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार जिस घर में तुलसी का पौधा होता है और नियमित पूजा होती है, वहां हमेशा सुख और समृद्धि बनी रहती है। वास्तु में भी तुलसी के पौधे को महत्वपूर्ण माना जाता है। माना जाता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है, उस घर में नकारात्मकता कभी नहीं रहती। वहां हमेशा सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। लेकिन शास्त्रों में तुलसी का पौधा घर में लगाने के कुछ नियम बनाए गए हैं।

यदि इन नियमों का पालन न किया जाए, तो कहा जाता है कि इसके अशुभ परिणाम से घर की सारी बरकत चली जाती है, घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने लगती है और धीरे-धीरे व्यक्ति गरीबी या कहें कि दरिद्रता के जाल में फंस जाता है। इसके विपरीत घर में तुलसी का पौधा लगाते समय और लगाने के बाद कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो तुलसी का पौधा आपके और आपके परिवार के लिए सौभाग्य लाने वाला साबित होता है। इसलिए ध्यान दें कि तुलसी के पौधे के प्रति आपकी छोटी सी भी गलती आपके लिए मुसीबतों का सबब बन सकती है। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जानें आखिर वे कौन सी बाते हैं, जिन्हें फॉलो करने से तुलसी सौभाग्य जगाती है…

सूखने न दें तुलसी
यदि आपके घर में भी तुलसी का पौधा लगा है तो, उसका विशेष ध्यान रखें, इसपौधे को कभी सूखने नहीं देना चाहिए। यदि तुलसी का पौधा सूखता है, तो इसे दुर्भाग्य की निशानी माना जाता है।

यहां न लगाएं तुलसी का पौधा
कुछ लोग अपने घर में जमीन में भी तुलसी लगा देते हैं, लेकिन नियमानुसार ऐसा नहीं करना चाहिए। तुलसी को कभी भी जमीन में नहीं लगाना चाहिए। तुलसी का पौधा हमेशा गमले में लगाना ही शुभ माना जाता है।

 

तुलसी के पास न रखें ये चीजें
हिंदू धर्म में तुलसी को बहुत ही पवित्र और पूजनीय माना गया है, इसलिए इसके रखरखाव का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती है। तुलसी के पौधे के पास हमेशा सफाई रखनी चाहिए। इसके आस-पास जूते-चप्पल, गंदे कपड़े या फिर झाडू़ आदि नहीं रखना चाहिए। इसके अलावा तुलसी को हमेशा साफ हाथों से ही तोडऩा चाहिए।

तुलसी की दिशा
तुलसी का पौधा यदि गलत दिशा में लगा दिया जाए, तो यह फायदे की जगह नुकसान दे सकता है। वास्तु के अनुसार, घर की पूर्व या दक्षिण-पूर्व दिशा में तुलसी नहीं रखनी चाहिए। तुलसी के पौधे को उत्तर दिशा से लेकर पूर्व-उत्तर यानी ईशान कोण में रखना शुभ माना गया है।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / Tulsi Tips: तुलसी का पौधा घर में लगा है, तो भूलकर भी न करें ये गलतियां घर में आता है दुर्भाग्य, दरिद्रता

ट्रेंडिंग वीडियो