यदि इन नियमों का पालन न किया जाए, तो कहा जाता है कि इसके अशुभ परिणाम से घर की सारी बरकत चली जाती है, घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने लगती है और धीरे-धीरे व्यक्ति गरीबी या कहें कि दरिद्रता के जाल में फंस जाता है। इसके विपरीत घर में तुलसी का पौधा लगाते समय और लगाने के बाद कुछ बातों का ध्यान रखा जाए तो तुलसी का पौधा आपके और आपके परिवार के लिए सौभाग्य लाने वाला साबित होता है। इसलिए ध्यान दें कि तुलसी के पौधे के प्रति आपकी छोटी सी भी गलती आपके लिए मुसीबतों का सबब बन सकती है। पत्रिका.कॉम के इस लेख में जानें आखिर वे कौन सी बाते हैं, जिन्हें फॉलो करने से तुलसी सौभाग्य जगाती है…
सूखने न दें तुलसी
यदि आपके घर में भी तुलसी का पौधा लगा है तो, उसका विशेष ध्यान रखें, इसपौधे को कभी सूखने नहीं देना चाहिए। यदि तुलसी का पौधा सूखता है, तो इसे दुर्भाग्य की निशानी माना जाता है।
यहां न लगाएं तुलसी का पौधा
कुछ लोग अपने घर में जमीन में भी तुलसी लगा देते हैं, लेकिन नियमानुसार ऐसा नहीं करना चाहिए। तुलसी को कभी भी जमीन में नहीं लगाना चाहिए। तुलसी का पौधा हमेशा गमले में लगाना ही शुभ माना जाता है।
तुलसी के पास न रखें ये चीजें
हिंदू धर्म में तुलसी को बहुत ही पवित्र और पूजनीय माना गया है, इसलिए इसके रखरखाव का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती है। तुलसी के पौधे के पास हमेशा सफाई रखनी चाहिए। इसके आस-पास जूते-चप्पल, गंदे कपड़े या फिर झाडू़ आदि नहीं रखना चाहिए। इसके अलावा तुलसी को हमेशा साफ हाथों से ही तोडऩा चाहिए।
तुलसी की दिशा
तुलसी का पौधा यदि गलत दिशा में लगा दिया जाए, तो यह फायदे की जगह नुकसान दे सकता है। वास्तु के अनुसार, घर की पूर्व या दक्षिण-पूर्व दिशा में तुलसी नहीं रखनी चाहिए। तुलसी के पौधे को उत्तर दिशा से लेकर पूर्व-उत्तर यानी ईशान कोण में रखना शुभ माना गया है।