बतया जाता है कि जब 1505 में गुरुनानक जी पहली बार दिल्ली आए थे तब उन्होंने इस गुरुद्वारे की स्थापना की थी, इसीलिए ये गुरुद्वारा सिख समुदाय के लिए खासा महत्व रखता है। कहा जाता है कि यह बहुत ही प्राचीन गुरुद्वारा है और दिल्ली का पहला गुरुद्वारा है।
दिल्ली स्थित इस गुरुद्वारे का नाम है ‘नानक प्याऊ गुरुद्वारा’। बताया जाता है कि जब गुरुनानक जी पहली बार दिल्ली आए तब वो इसी जगह पर रुके थे। आज की तारीख में इस जगह को जीटी करनाल रोड के नाम से जाना जाता है। बताया जाता है कि उस समय इस इलाके में पानी पीना नसीब नहीं होता था। जमीन से खारा पानी निकलता था, जिसके कारण लोग परेशान रहते थे।
बताया जाता है कि नानक प्याऊ गुरुद्वारे में सबसे पहले लंगर खुद गुरुनानक ने ही शुरू किया था और तब से अब तक यानि 514 सालों से यहां लंगर इसी तरह चलता आ रहा है। बताया जाता है कि यहां हर दिन हजारों की संख्या में लोग यहां खाना खाने आते हैं। यहां से कोई भी भूखा नहीं जाता है।