ज्योतिषाचार्यों के अनुरूप, वर्ष 2022 में विवाह के कई शुभ मुहूर्त है। साल में आठ महीने शादियां होंगी, लेकिन इस दौरान इन 8 महीनों के केवल 87 दिन शादी-ब्याह के लिए शुभ माने गये हैं। ज्योतिषाचार्यों की मानें तो, 22 फरवरी से लेकर 13 अप्रैल तक शादी करने के लिए कोई शुभ दिवस नहीं है।
फिर ये सुबह विवाह मुहूर्त 14 अप्रैल से शुरू होंगे, जो कि 10 जुलाई तक रहेंगे।
अप्रैल में विवाह मुहूर्त- 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 27
साल 2022 के मई माह में सबसे ज्यादा शादियाँ होंगी। साथ ही सर्वाधिक शादियों का योग 3 मई 2022 को अक्षय तृतीया के दिन है। सनातन परंपरा के अनुसार मई महीने में शादी-ब्याह के कार्यों के लिए शुभ मुहूर्त कुल 14 हैं। मई में विवाह मुहूर्त- 2, 3, 4, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 17, 21, 22, 23
जून में विवाह मुहूर्त- 1, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11,12, 13, 14, 15, 16, 17, 21, 22, 23
इसके पश्चात विवाह बंद हो जाएंगे। क्योंकि 10 जुलाई को देव शयनी एकादशी है। ऐसे में 10 जुलाई से देव शयन के कारण कोई विवाह कार्य नहीं किया जा सकता।
नवंबर से देवोत्थानी एकादशी के साथ ही दोबारा शादी-ब्याह के कार्य शुरू हो जाएंगे।
नबंबर में विवाह मुहूर्त- 24, 25, 26, 27, 28
दिसंबर में विवाह मुहूर्त- 2, 3, 4, 7, 8, 9, 14, 15, 16