scriptShardiya Navratri 2024: भूलकर भी कलश स्थापना करने वाले न करें ये 5 गलती, वर्ना माता रानी हो जाएंगी नाराज | Shardiya Navratri 2024 Savdhaniya after kalash sthapana karne vale galti na karen dont make mistake after ghatsthapana Mata Rani will angry | Patrika News
धर्म और अध्यात्म

Shardiya Navratri 2024: भूलकर भी कलश स्थापना करने वाले न करें ये 5 गलती, वर्ना माता रानी हो जाएंगी नाराज

Shardiya Navratri 2024 Savdhaniya: शारदीय नवरात्रि 2024 कलश स्थापना के साथ शुरू हो गई है। कई लोग घटस्थापना के बाद जानेअनजाने ऐसी गलती कर बैठते हैं, जो उन्हें मां दुर्गा के आशीर्वाद की जगह गुस्से का भाजन बना देता है। आइये जानते हैं कलश स्थापना करने वालों को कौन सी गलती नहीं करनी चाहिए …

जयपुरOct 04, 2024 / 11:22 am

Pravin Pandey

Shardiya Navratri 2024 Savdhaniya

Shardiya Navratri 2024 Savdhaniya: नवरात्रि पूजा में कलश स्थापना के बाद की सावधानी

शारदीय नवरात्रि में कलश स्थापना के बाद रहें सतर्क

Shardiya Navratri 2024 Savdhaniya: नवरात्रि में दुर्गा पूजा से मां भक्तों से आसानी से प्रसन्न हो जाती है, और उनकी हर मनोकामना पूरी करती हैं। लेकिन कुछ ऐसी बाते हैं, जिनसे उनका गुस्सा भी झेलना पड़ सकता है। इसलिए उन गलतियों का जानना जरूरी है। वाराणसी के पुरोहित पं. शिवम तिवारी से जानिए वो गलतियां जो माता रानी को नाराज कर सकता है।

संबंधित खबरें

  1. यदि आपने शारदीय नवरात्रि 2024 में मां दुर्गा की मूर्ति स्‍थापित की है और उसकी कलश स्‍थापना कर लिया है तो उस जगह की शुद्धता का ध्यान रखें। ऐसी जगह या जिस घर में मूर्ति रखी गई है उसके किसी भी कोने में धूल या गंदगी न होने दें, क्योंकि जो घर गंदा रहता है, वहां पर कभी भी मां लक्ष्‍मी वास नहीं करती हैं। वहां पर पैसों की तंगी होने लगती है। साथ ही मां दुर्गा का क्रोध झेलना पड़ता है। आपको डरावनी घटनाओं से तमाम संकेत मिलने लगेंगे।
  2. जो भक्त नवरात्रि में कलश स्‍थापना कर रहे हैं और अखंड ज्‍योति जला रहे हैं उन्हें किसी भी वक्त अपने घर को खाली नहीं छोड़ना चाहिए। हर हाल में घर में कोई न कोई सदस्य रहे। मान्यता है कि माता रानी को अकेला नहीं छोड़ना चाहिए, वो इसे पसंद नहीं करतीं।
ये भी पढ़ेंः
इस उम्र के बाद राहु देता है अच्छे रिजल्ट, क्या जानते हैं राहु के बारे में यह तथ्य

3. नवरात्रि के दौरान बाल भी नहीं कटवाने चाहिए। नाखून और दाढ़ी काटने से भी बचना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने पर अशुभ परिणाम मिलते हैं।
4. नवरात्रि में सात्विक भोजन करें और मांस मदिरा से परहेज करें। इस समय लहसुन प्‍याज और अन्य तामसिक वस्तुओं के सेवन से बचें।

5. अगर आपने नवरात्रि में व्रत रखा है तो आपको दिन में सोने से बचना चाहिए। किसी के भी बारे में बुरी बात न करें और मन को नकारात्‍मक विचारों से दूर रखें। ऐसा करने से आपका व्रत खंडित हो सकता है।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / Shardiya Navratri 2024: भूलकर भी कलश स्थापना करने वाले न करें ये 5 गलती, वर्ना माता रानी हो जाएंगी नाराज

ट्रेंडिंग वीडियो