ये भी पढ़ें: Saptrishi budget: वित्त मंत्री ने बजट में लिया सप्तऋषि बजट का नाम, क्या आप जानते हैं सप्तऋषि का अर्थ और इनका महत्व
दूर हो जाते हैं वास्तु दोष Shaligram significance
जिस घर में शालिग्राम की हर रोज नियम से पूजा की जाती है, उस घर के वास्तु दोष खत्म हो जाते हैं। इसीलिए शास्त्रों में कहा गया है कि यदि आप वास्तु दोष के कारण परेशान हैं, तो अपने घर में तुरंत विधिवत पूजा के साथ शालिग्राम स्थापित करें और नियमित रूप से उनका पूजा-पाठ करें।
ये भी पढ़ें: Magh purnima 2023: राहु-केतु से हैं परेशान, तो इस बार माघ पूर्णिमा पर जरूर कर लें ये काम
ये भी पढ़ें: Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि से पहले मिलें ये संकेत, तो समझें भोलेनाथ की कृपा से आपकी हर इच्छा जल्द होगी पूरी
बरसती है बेशुमार दौलत Shaligram significance
शास्त्रों में शालिग्राम को भगवान विष्णु का स्वरूप माना जाता है, इसीलिए इसे घर में स्थापित करने से धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। माना जाता है कि एक बार मां लक्ष्मी किसी से प्रसन्न हो जाएं, तो उसके घर से गरीबी कोसों दूर हो जाती है। ऐसे लोगों के घर हमेशा धन-धान्य से भरे रहते हैं। उन्हें जीवन का हर सुख-सुविधा मिलती है।