scriptMerry Christmas 2023: ईसा मसीह को भी मानते थे नीम करोली बाबा, जानिए क्या कहा था | Neem karoli baba statement on jesus christ massage of love huminity story Merry Christmas 2023 yeshu masih birth celebration baba tears | Patrika News
धर्म और अध्यात्म

Merry Christmas 2023: ईसा मसीह को भी मानते थे नीम करोली बाबा, जानिए क्या कहा था

Neem karoli baba on jesus christ भारत ऐसे साधु संतों का देश है, जिन्होंने समय-समय पर दुनिया को मानवता और प्रेम का संदेश दिया है। इसमें पंथ भी कभी उनकी कभी बाधा नहीं बने। 20वीं सदी के महान संत बाबा नीम करोली ने एक बार भक्तों से प्रभु यीशु मसीह के बारे में ऐसी बातें कहीं कि सभी हैरान हो गए। अब जब ईसाई समुदाय दुनिया भर में प्रभु ईसा मसीह का जन्मदिन मनाने के लिए तैयार है तो आइये जानते हैं कैंचीधाम वाले नीम करोली बाबा की किस बात ने भक्तों को चौंका दिया…

Dec 23, 2023 / 10:32 pm

Pravin Pandey

yeshu.jpg

प्रभु यीशु मसीह पर बाबा नीम करोली का बयान

नीम करोली बाबा की रहस्यमयी बातें
आज धर्म के नाम पर दुनिया भर से तनाव की खबरें आती हैं पर भारत ऐसा देश है जहां के संत हमेशा से दुनिया को सच्चे प्रकाश का मार्ग दिखाते रहे हैं और दूसरे धर्म के पूज्य लोगों का सम्मान करते रहे हैं। भारत में 20 वीं सदी के प्रमुख संत कैंचीधाम वाले नीम करोली बाबा भी ऐसे ही महान संतों में से एक हैं। एक बार विदेश से भारत में अपने सवाल लेकर बाबा के पास पहुंचे भक्तों को उन्होंने मसीह की तरह ध्यान देने की सलाह दी थी। क्रिसमस पर आइये जानते हैं नीम करोली बाबा ने भक्तों से क्यों कहा कि मसीह की तरह ध्यान दें।

बाबा ने कनाडाई से यह कहा
बाबा नीम करोली के भक्त कृष्णा दास के अनुसार एक दिन एक कनाडाई व्यक्ति नीम करोली बाबा (महाराज-जी) के पास आया। वह महाराज जी के बारे में ज्यादा नहीं जानता था लेकिन उसने उनके बारे में काफी कुछ सुन रखा था। उसने सुना था कि महाराज जी कोई व्याख्यान नहीं देते और न कोई औपचारिक शिक्षा देते हैं, उन्होंने किताबें भी नहीं लिखीं हैं फिर भी वे सूरज की तरह चमकते हैं। भक्तों के लिए कोई मैनुअल भी नहीं है।

इसलिए जब महाराज जी ने कनाडाई से पूछा कि वह क्यों आया है और वह क्या चाहता है तो उसे समझ नहीं आया कि वह क्या जवाब दे। लेकिन उसने कहा कि ‘क्या आप मुझे सिखा सकते हैं कि ध्यान कैसे किया जाता है?’ इस पर महाराज जी ने कहा ‘मसीह की तरह ध्यान करो।’ नीम करोली बाबा ने उससे कहा, जाओ मंदिर के पीछे पश्चिमी देशों के भक्त बैठे हैं, उन्हें के साथ अभ्यास करो।

भक्तों में छाया उत्साह
इस पर वह आदमी पीछे आया, यहां पहले से बैठे लोगों ने उसके बारे में पूछा। उसने बताया कि महाराज जी ने ईसा मसीह की तरह ध्यान करने को कहा है। पहले तो सब हैरान रह गए कि इसका मतलब क्या है? लेकिन फिर सबकी ध्यान में आया कि उन्होंने महाराज जी से कई बार पूछा है कि उन्हें क्या करना चाहिए, पर योग या ध्यान से संबंधित उन्होंने कोई विशेष निर्देश नहीं दिया। लेकिन अब जब उन्होंने ऐसी बात कही है तो इसका अर्थ है वे जानते हैं कि ईसा मसीह कैसे ध्यान करते थे। इस बारे में सभी भक्तों ने पूछने का संकल्प लिया और वे उत्साहित हो गए कि उन्हें गुप्त शिक्षाएं मिलने वाली हैं।
ये भी पढ़ेंः Leo Horoscope 2024: सिंह राशि वालों को 2024 में रियल स्टेट और शेयर बाजार से लाभ, पढ़ें वार्षिक राशिफल सिंह

बाबा के गाल पर आंसू आ गए
कृष्णादास ने बताया कि बाद में जब महाराज जी हमारे साथ घूमने के लिए मंदिर के पीछे आए, तो उस विषय पर चर्चा शुरू की, उसने पूछा कि आपने कहा था कि मसीह की तरह ध्यान करो तो बताइये यीशु कैसे ध्यान करते थे? ऐसा लगा कि महाराज जी जवाब देने वाले हैं, तभी उनकी आंखें बंद हो गईं और वे वहीं पूरी तरह से शांत होकर बैठे गए। उन्होंने महसूस किया कि जैसे बाबा वहां हों ही ना। कृष्णादास ने बताया कि वे जितने समय तक नीम करोली बाबा के साथ रहे, इससे पहले मुश्किल से दो बार इस तरह से निश्चल देखा था। ऐसा लग रहा था मानो पूरा ब्रह्मांड शांत हो गया हो, तभी बाबा के गाल पर आंसू टपक आ गया और सब आश्चर्य में पड़ गए।

कुछ मिनटों के बाद, बाबा नीम करोली की आंखें आधी खुलीं और अत्यधिक भावुकता के साथ उन्होंने धीरे से कहा, उन्होंने खुद को प्यार में खो दिया, इस तरह उन्होंने ध्यान लगाया। वह सभी प्राणियों के साथ एक समान भाव रखते थे। वह हर किसी से प्यार करते थे, यहां तक कि उन लोगों से भी जिन्होंने उसे क्रूस पर चढ़ाया था। वह कभी नहीं मरा, वह आत्मा स्वरूप है। वह सभी के दिलों में रहते हैं, उन्होंने खुद को प्यार में खो दिया।

भक्तों को समझ में आया मतलब
कृष्णा दास ने बताया कि इसके बाद फिर महाराज जी शायद इसके केंद्र में चले गए थे। मैं चकित रह गया। ऐसा कुछ भी नहीं था जो मैं खुद को प्यार में खो देने से ज्यादा चाहता था, ऐसा कुछ भी नहीं था जो इससे दूर लगता हो। जैसा कि कबीर ने एक बार कहा था, ”आग की तपिश सहना आसान है और उसी तरह तलवार की धार पर चलना भी संभव है। लेकिन प्यार में दृढ़ रहना कभी न बदलना सबसे मुश्किल काम है।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / Merry Christmas 2023: ईसा मसीह को भी मानते थे नीम करोली बाबा, जानिए क्या कहा था

ट्रेंडिंग वीडियो