इसके अलावा आज के दिन श्रीरामनवमी तिथि पर भगवान के मध्याह्न पूजा के समय अभिजित मुहू्र्त (दृक पंचांग) था। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार अभिजित मुहूर्त भगवान विष्णु का प्रिय मुहूर्त है, और अभिजित मुहूर्त में श्रीराम की पूजा से यह पूजा खास और विशेष फलदायी बन गई है, जिसके शुभ परिणाम भक्तों को मिलेंगे।
रामनवमी पूजा मुहूर्त धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान श्रीराम का अवतार दोपहर 12.05 बजे हुआ था। इसलिए रामनवमी की पूजा मध्याह्न में ही की जाती है। इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त 11.11.38 से 13.40.20 तक है। इसमें सबसे शुभ समय दोपहर 12.25 के आसपास का माना जा रहा है।
इस दिन बन रहे कई योगः अरसे बाद भगवान राम के अवतरण दिवस पर इतने शुभ योग बन रहे हैं। दृक पंचांग के अनुसार रामनवमी 2023 के दिन पांच विशेष शुभ योग और अन्य मुहूर्त बने हैं।
ब्रह्म मुहूर्त 4.42 एएम से 5.28 एएम
अभिजित मुहूर्त 12.00 पीएम से 12.50 पीएम
गोधूलि मुहूर्तः 6.34 पीएम से 6.57 पीएम
अमृतकालः 8.18 पीएम से 10.06 पीएम
गुरु पुष्य योगः 10.59 पीएम से अगले दिन 31 मार्च 6.14 एएम
अमृत सिद्धि योगः 10.59 पीएम से अगले दिन 31 मार्च 6.14 एएम
विजय मुहूर्तः 2.28 पीएम से 3.18 पीएम
निशिता मुहूर्तः 31 मार्च 12.01 एएम से 12.48 एएम
सर्वार्थ सिद्धि योगः पूरे दिन
रवि योगः पूरे दिन ये भी पढ़ेंः Shri Ram Janmotsav 2023: नहीं जानते होंगे इस साल रामनवमी के खास होने की यह वजह, यह ग्रह चमका देगा किस्मत कुछ दूसरे कैलेंडर के अनुसार
सर्वार्थ सिद्धि योग : सुबह 6.06 से रात 10.59 तक
गुरु पुष्य योग, अमृत सिद्धि योग तीस मार्च सुबह 10.59 बजे से 31 मार्च सुबह 6.13 बजे तक
गुरु योग और रवि योगः दिनभर (सूर्योदय से सूर्यास्त तक)