कब है मातंगी जयंतीः वैशाख शुक्ल पक्ष तृतीया यानी अक्षय तृतीया के दिन मातंगी जयंती मनाई जाती है। ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार यह अप्रैल मई में पड़ती है। इस साल यह तिथि रविवार 23 अप्रैल को पड़ रही है।
ऐसे करते हैं माता मातंगी की पूजा
1. सुबह जल्दी उठकर सूर्य देव को अर्घ्य दें।
2. इसके बाद घर को गंगाजल से शुद्ध कर एक चौकी पर वेदी बनाकर माता मातंगी की प्रतिमा रखें।
3. अगरबत्ती और दीया जलाएं, फल, दीप, अक्षत अर्पित करें।
4. फूल, नारियल, माला, प्रसाद चढ़ाइये, वस्त्र, कुमकुम और श्रृंगार का सामान भेंट करें।
5. देवी मातंगी की आरती करें और मातंगी माता के मंत्रों का जाप करें।
6. परिवार के सदस्यों को प्रसाद बांटें।
7 इस दिन गरीबों को यथासंभव दान भी करना चाहिए।
8. इस दिन छोटी लड़कियों की देवी के रूप में पूजा की जाती है और उन्हें प्रसाद चढ़ाया जाता है।
ॐ ह्रीं ऐं भगवती मतंगेश्वरी श्रीं स्वाहा॥ ऐसे करें माता मातंगी का ध्यान
श्यामांगी शशिशेखरां त्रिनयनां वेदैः करैर्विभ्रतीं,
पाशं खेटमथांकुशं दृढ़मसिं नाशाय भक्तद्विषाम् ।
रत्नालंकरणप्रभोज्जवलतनुं भास्वत्किरीटां शुभां,
मातंगी मनसा स्मरामि सदयां सर्वाथसिद्धिप्रदाम् ।। मातंगी माता की कथाः इस कथा के अनुसार मतंग ऋषि ने कई साल तक अनेक कष्ट सहते हुए कदंब वन में तपस्या की थी। उनकी तपस्या के कारण उनकी आंखों से एक उज्ज्वल ज्योति निकली और उसने लड़की का रूप धारण कर लिया। इन्हीं माता को मातंगी यानी मतंग ऋषि की पुत्री कहा गया।