scriptज्योतिष शास्त्र: कच्चे सूत का ये आसान उपाय शनि की साढ़ेसाती के दुष्प्रभाव को कम करके बना सकता है सभी बिगड़े काम | Kacche Soot Ke Upay: Remedies to Reduce Bad Effect of Shani Sadhe Sati | Patrika News
धर्म और अध्यात्म

ज्योतिष शास्त्र: कच्चे सूत का ये आसान उपाय शनि की साढ़ेसाती के दुष्प्रभाव को कम करके बना सकता है सभी बिगड़े काम

Astro Tips: सनातन धर्म में कच्चे सूत को एक बहुत ही पवित्र धागा माना गया है। तो आइए जानते हैं कच्चे सूत के ऐसे उपायों के बारे में जो आपके जीवन की समस्याओं को हल करने के साथ ही आपको मनोवांछित परिणाम भी दे सकते हैं…

Apr 22, 2022 / 10:07 am

Tanya Paliwal

astrological tips, kaccha soot, कच्चा सूत, ज्योतिष उपाय, remedies for shani mahadasha, astro tips for money, sade sati remedies, शनि की साढ़ेसाती के उपाय, शनि की ढैया का उपाय, व्यापार लाभ के उपाय, धन लाभ के उपाय, मनोकामना पूर्ति के उपाय, सुख-समृद्धि, कच्चे सूत के ज्योतिष उपाय, गणेश भगवान,

ज्योतिष शास्त्र: कच्चे सूत का ये आसान उपाय शनि की साढ़ेसाती के दुष्प्रभाव को कम करके बना सकता है सभी बिगड़े काम

आज हर व्यक्ति कोई न कोई समस्या से परेशान है। किसी को व्यापार से जुड़ी समस्या है तो किसी को परिवार से। कोई संतान को लेकर दुखी है तो कोई अपना ऋण नहीं चुका पा रहा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जीवन में आने वाली इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए कई उपाय बताए गए हैं। बहुत से उपाय हमारे दैनिक जीवन के इस्तेमाल की वस्तुओं द्वारा भी आसानी से आजमाए जा सकते हैं। आज हम आपको कच्चे सूत से जुड़े कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं। आपको बता दें कि सनातन धर्म में कच्चे सूत को एक बहुत ही पवित्र धागा माना गया है। तो आइए जानते हैं कच्चे सूत के ऐसे उपायों के बारे में जो आपके जीवन की समस्याओं को हल करने के साथ ही आपको मनोवांछित परिणाम भी दे सकते हैं…

 

1. शनि की साढ़ेसाती से राहत के लिए
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के चारों तरफ 7 बार कच्चा सूत लपेटते हुए शनि देव के एकाक्षरी मंत्र ऊँ ‘शं शनैश्चाराय नमः’ का जाप करें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से कुंडली में शनि ग्रह को मजबूती मिलती है और शनि की साढ़ेसाती का दुष्प्रभाव भी कम किया जा सकता है।

2. व्यापारिक लाभ के लिए
जिन लोगों को बहुत कोशिश करने के बाद भी व्यवसाय में मनचाहा परिणाम नहीं मिल रहा है, तो आप कच्चे सूत को केसरी रंग में रंगकर अपने कार्यस्थल पर रख दें। इससे आपको जल्द ही शुभ परिणाम मिलने लगेंगे। साथ ही इस उपाय को करने से कमाई के नए स्रोत भी खुलेंगे।

3. मनोवांछित फल प्राप्त करने के लिए
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जीवन के सभी विघ्नों से मुक्ति पाने और मनोवांछित फल प्राप्त करने के लिए बुधवार को भगवान गणेश की पूजा करें। साथ ही एक कच्चे सूत में 7 गांठें लगाकर भगवान श्री गणेश के चरणों में रख दें। इसके बाद मन में अपनी इच्छा की पूर्ति के लिए भगवान से प्रार्थना करें। फिर अगले दिन इस कच्चे सूत को गणपति के चरणों से उठाकर अपने पर्स में रख लें। ऐसा करने से आपकी मन की इच्छा भी पूरी होती है और भगवान गणेश की कृपा से कार्य में सफल होते हैं।

यह भी पढ़ें

अंक ज्योतिष राशिफल 22 अप्रैल 2022: अपनी बर्थ डेट से जानिए कैसा रहेगा आपके लिए आज का दिन

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / ज्योतिष शास्त्र: कच्चे सूत का ये आसान उपाय शनि की साढ़ेसाती के दुष्प्रभाव को कम करके बना सकता है सभी बिगड़े काम

ट्रेंडिंग वीडियो