scriptप्रेरक कहानी: संत का गुरुमंत्र, जिसने बनाया राजा को महान | Inspirational story: Saint gave guru mantra to king | Patrika News
धर्म और अध्यात्म

प्रेरक कहानी: संत का गुरुमंत्र, जिसने बनाया राजा को महान

एक दिन महाराजा विक्रमादित्य अपने गुरु के दर्शन करने उनके आश्रम पहुंचे।
वहां उन्होंने गुरु से कहा, ‘गुरुजी, मुझे कोई गुरुमंत्र दीजिए’

Dec 27, 2015 / 01:43 pm

सुनील शर्मा

indian saints sadhu teaching

indian saints sadhu teaching

एक दिन महाराजा विक्रमादित्य अपने गुरु के दर्शन करने उनके आश्रम पहुंचे। वहां उन्होंने गुरु से कहा, ‘गुरुजी, मुझे कोई गुरुमंत्र दीजिए जिससे न केवल मुझे बल्कि मेरे उत्तराधिकारियों को भी मार्गदर्शन मिलता रहे।’

गुरुजी ने उन्हें एक श्लोक लिखकर दिया जिसका आशय था कि मनुष्य को दिन व्यतीत हो जाने के बाद यह चिंतन अवश्य करना चाहिए कि आज का मेरा पूरा दिन पशुवत गुजरा या सत्कर्म करते हुए। बिना समाजसेवा, परोपकार आदि के तो पशु भी अपना गुजारा प्रतिदिन करते हैं, जबकि मनुष्य का कत्र्तव्य तो अपने जीवन को सार्थक करना है।

इस श्लोक का राजा विक्रमादित्य पर इतना असर पड़ा कि उन्होंने इसे अपने सिंहासन पर अंकित करवा दिया। अब वह रोज रात को यह विचार करते कि उनका दिन अच्छे काम में बीता या नहीं।

एक दिन अति व्यस्तता के कारण वे किसी की मदद अथवा परोपकार का कार्य नहीं कर पाए। रात को सोते समय दिन के कामों का स्मरण करने पर उन्हें याद आया कि आज उनके हाथ से कोई सद्कार्य नहीं हो पाया। वे बेचैन हो उठे। उन्होंने सोने की कोशिश की पर उन्हें नींद नहीं आई।

आखिरकार वे उठकर बाहर निकल गए। रास्ते में उन्होंने देखा कि एक गरीब आदमी सर्दी में ठिठुरता मिला। उन्होंने उसे अपना दुशाला ओढ़ाया और उसे राजमहल लाकर सेवा-सुश्रुशा की। अब उन्हें इस बात का एहसास था कि उनका दिन अच्छा बीता। उन्होंने सोचा कि यदि प्रत्येक व्यक्ति सद्भावना व परोपकार को अपनी दिनचर्या में शामिल कर ले तो उसका जीवन सार्थक हो जाएगा।


Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / प्रेरक कहानी: संत का गुरुमंत्र, जिसने बनाया राजा को महान

ट्रेंडिंग वीडियो