scriptअगर आपको मिल रहे हैं ऐसे शुभ संकेत, तो समझिए घर आने वाला है पैसा ही पैसा | If you are getting such auspicious signs, then understand that money is going to come home | Patrika News
धर्म और अध्यात्म

अगर आपको मिल रहे हैं ऐसे शुभ संकेत, तो समझिए घर आने वाला है पैसा ही पैसा

इन संकेत के मिलने का अर्थ है कि आप पर जल्द मां लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है।

Aug 27, 2022 / 10:33 am

Laveena Sharma

astrology news, maa laxmi, laxmi mata, dhan prapti ke sanket,

अगर आपको मिल रहे हैं ऐसे शुभ संकेत, तो समझिए घर आने वाला है पैसा ही पैसा

हर व्यक्ति चाहता है कि उसका जीवन हमेशा आर्थिक रूप से संपन्न रहे और उसे धन की कभी कमी न हो। इसके लिए व्यक्ति कड़ी मेहनत भी करता है। आज हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो धन के आगमन का इशारा करते हैं। इन संकेत के मिलने का अर्थ है कि आप पर जल्द मां लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है।

उल्लू का दिखना: धार्मिक मान्यताओं अनुसार उल्लू को माता लक्ष्मी का वाहन माना जाता है। यदि आपको अचानक से कहीं उल्लू दिखाई दे तो समझिए कि आपके घर में शीघ्र ही देवी लक्ष्मी का प्रवेश होने वाला है।

ये बदलाव हैं शुभ संकेत: मान्यता है कि जिस घर में देवी लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली हो वहां के सदस्यों के खानपान की आदतों में धीरे-धीरे बदलाव होने लगता है। भूख कम हो जाती है और खास बात ये है कि इन लोगों को भोजन की कम मात्रा भी पर्याप्त लगने लगती है। साथ ही घर के सभी सदस्य मांसाहार छोड़कर सात्विक भोजन की तरफ जाने लगते हैं।

अक्सर झाड़ू का दिखना: मान्यता है कि अगर किसी व्यक्ति को सुबह के समय अपने घर के बाहर कोई झाड़ू लगाता हुआ दिखाई दे तो इसका अर्थ है कि देवी लक्ष्मी मेहरबान हैं।

शंख की मधुर आवाज़: मान्यताओं के अनुसार यदि आपको सुबह-सुबह उठने के बाद शंख की आवाज सुनाई पड़ती है तो ये शुभ संकेत होता है। इसका अर्थ है कि आपके घर जल्द पैसा आने वाला है।

ये सपने देते हैं धन आगमन का संकेत: यदि आपको सपने में सांप बिल में बैठे दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि आपके घर जल्दी पैसा आने वाला है। यदि सपने में नाचती हुई कन्या या स्त्री दिखाई देती है तो इसका मतलब है कि आपको धन प्राप्त होने वाला है। यदि आप सपने में किसी पेड़ पर चढ़ रहे हैं तो इसका मतलब है कि धन की प्राप्ति होने वाली है। दि आपको मधुमक्खी का छत्ता लगा दिखाई दे तो भी धन लाभ होने के आसार रहते हैं।

यह भी पढ़ें

शनि साढ़े साती के होते हैं तीन चरण, जानें किस राशि वालों पर चल रहा है इसका सबसे कष्टदायी चरण

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / अगर आपको मिल रहे हैं ऐसे शुभ संकेत, तो समझिए घर आने वाला है पैसा ही पैसा

ट्रेंडिंग वीडियो