scriptHoli Ke Upay: होली के दिन कर लें ये उपाय, कभी खाली नहीं होगी आपकी तिजोरी | Holika Dahan Muhurat 2023 and Upay to get goddess Laxmi bless | Patrika News
धर्म और अध्यात्म

Holi Ke Upay: होली के दिन कर लें ये उपाय, कभी खाली नहीं होगी आपकी तिजोरी

Holika dahan 2023 Muhurat and Upay : हालांकि पत्रिका.कॉम इनकी पुष्टि नहीं करता है, लेकिन लोक मान्यताओं और ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक यदि होली के दिन कुछ उपाय किए जाएं, तो आपकी जिंदगी में खुशियोंं के दिन भी आएंगे, तो इस होली पर इन उपायों को जरूर करें ट्राय…

Feb 24, 2023 / 06:03 pm

Sanjana Kumar

Holika dahan 2023 Muhurat and Upay and Holika dahan totke

Holi a dahan Muhurat and Upay : ग्रह-नक्षत्रों के प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण कई बार कुछ लोगों की लाइफ काफी संघर्षों से भरी होती है। कई कोशिशों के बावजूद उन्हें सुख के दिन नहीं मिलते। यदि आप भी जिंदगी के ऐसे ही दौर से गुजर रहे हैं और खुशियों की रंगीन दुनिया में जीने की उम्मीद रखते हैं, तो पत्रिका.कॉम के इस लेख को जरूर पढ़ लें। हालांकि पत्रिका.कॉम इनकी पुष्टि नहीं करता है, लेकिन लोक मान्यताओं और ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक यदि होली के दिन कुछ उपाय किए जाएं, तो आपकी जिंदगी में खुशियोंं के दिन भी आएंगे, तो इस होली पर इन उपायों को जरूर करें ट्राय…

 

यह भी पढ़ें

Holashtak 2023: इस बार 9 दिन होलाष्टक, इन दिनों भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना जीवन भर झेलेंगे संकट



यदि आप धन संबंधी परेशानियों से हैं तंग

1. यदि आप लंबे समय से धन या आर्थिक परेशानियों के कारण मुश्किल भरे सफर तय कर रहे हैं, तो इस होलिका दहन के दिन नारियल के गोले में बूरा (पीसी हुई शक्कर)भरकर होलिका की अग्नि में डाल दें। माना जाता है कि होलिका दहन के दिन इस उपाय को करने से आर्थिक स्थिति बेहतर होने लगती है। धन से जुड़ी समस्याएं खत्म होने लगती हैं।

2. आप यह उपाय भी कर सकते हैं। माना जाता है कि यदि इस उपय को होली के दिन किया जाए, तो मां लक्ष्मी की कृपा आप पर हमेशा बनी रहती है। आपको करना बस इतना है कि होलिका दहन की राख को पोटली में भरकर उसे तिजोरी में रखना है। इस उपाय से पैसों की तंगी हमेशा के लिए दूर हो जाएगी।

3. होलिका दहन के पहले पूजन करते समय शुभ सिद्ध मुहूर्त में काली हल्दी को शुद्ध करके, उस पर घी मिश्रित सिंदूर लगाएं और उसे चांदी की प्लेट में रखें। इसके बाद उसे गुगल की धूप दिखाएं और घी का दीपक जलाएं। मिठाई का भोग लगाएं। इसके बाद इसे एक लाल रेशमी कपड़े में चांदी के सिक्कों के साथ बांध दें। फिर तिजोरी में या जो भी घर में पैसे रखने की जगह है वहां उसे रख दें। इस प्रयोग से धन में वृद्धि होती है।

 

यह भी पढ़ें

Guru-Chandrma Yuti 2023: गुरु और चंद्रमा की युति से बना नवपंचम राजयोग, मिथुन राशि के लोगों को विदेश से मिलेगा लाभ



बेरोजगारी दे रही है तनाव
यदि आप बेरोजगारी से परेशान हैं। काफी मेहनत के बाद भी यदि आपको नौकरी नहीं मिल पा रही है, तो होलिका दहन के दौरान वहां नारियल, सुपारी और पान भेंट कर दें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से आपकी यह परेशानी जल्द ही दूर हो जाएगी।

 

यह भी पढ़ें

आपके हाथ में भी है अंग्रेजी का यह अक्षर तो आप हैं भाग्यशाली, इस उम्र के बाद बनते हैं रंक से राजा

नकारात्मक शक्तियां होती हैं दूर
होलिका दहन के बाद लकड़ी की राख को घर लाएं और उसमें राई और नमक मिला दें। इसके बाद इसे किसी साफ-सुथरे बर्तन में डालकर घर के किसी पवित्र स्थान पर रख दें। ऐसा करने से घर में वास कर चुकी नकरात्मक शक्तियां घर से बाहर हो जाती है और उनके साथ आपका बुरा समय भी चला जाता है।

 

यह भी पढ़ें

Shani Uday 2023: शनि हो रहे हैं उदय, इन राशियों के लिए लकी रहेगी होली 2023



भय दूर करने के लिए
अगर किसी इंसान को टोने-टोटके की समस्या है या टोने टोटके का भय है तो, होलिका दहन की राख का तिलक लगाने से इस भय से मुक्ति मिलती है। साथ ही व्यक्ति में आत्मबल बढ़ता है। तो अगर आप भी ऐसी किसी समस्या से परेशान हैं और भयभीत रहते हैं, तो इस उपाय को एक बार जरूर आजमाएं।

यह भी पढ़ें

Shukra-Rahu Yuti 2023: शुक्र करने वाले हैं गोचर, मेष राशि में बनेगी राहु से युति, इन राशियों की चमकेगी किस्मत, इन्हें रहना होगा सतर्क

शत्रुओं से रक्षा के लिए
होली वाले दिन हल्दी की एक गांठ को शुद्ध करके उस पर सिंदूर लगाएं और उसे काले रेशमी कपड़े में चार कौड़ी, आठ काली गुंजा के साथ बांधकर एक पोटली बना लें। इसके बाद उसे गुगल की धूप दिखाएं और घर के मुख्य द्वार की चौखट में इस प्रकार लगाएं कि वह बाहर से किसी को नजर न आए। इससे शत्रुओं का नाश होता है और साथ ही शत्रुओं से रक्षा भी होती है।

 

ये भी पढ़ें: holashtak 2023 Date : जल्द शुरू होने जा रहे हैं होलाष्टक, इन दिनों भूलकर भी न करें ये काम

आकर्षण शक्ति बढ़ाने के लिए
होली के दिन काली हल्दी को सिद्ध करने के लिए किसी भी शुभ मुहूर्त में शुद्ध करके गुगल की धूप दें। होली पूजन के समय उसे घिस कर उसका तिलक लगाएं। इस उपाय को करने से मनचाहा व्यक्ति आपकी तरफ जरूर आकर्षित होगा।

 

ये भी पढ़ें: Astro Tips: कर्ज मुक्ति का ये उपाय साथ लाएगा सुख-समृद्धि

बिजनेस में फायदे के लिए
बिजनेस शुरू तो कर दिया लेकिन मुनाफा होने के बजाय आपको नुकसान ही झेलना पड़ रहा है तो आप ये उपाय जरूर आजमाएं। पीले कपड़े में काली हल्दी, 11 गोमती चक्र, एक चांदी का सिक्का तथा 11 कौडिय़ा बांधकर 108 बार ‘ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नम:’ का जाप करें तथा इस पूरे सामान सहित पोटली को लॉकर या तिजोरी में रख दें। इससे खराब से खराब बिजनेस में भी आपका लाभ मिलना तय है।a

https://youtu.be/ID4Hrn_EE9M

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / Holi Ke Upay: होली के दिन कर लें ये उपाय, कभी खाली नहीं होगी आपकी तिजोरी

ट्रेंडिंग वीडियो