scriptजीवन में सुख-समृद्धि के लिए भाद्रपद महीने में करें ये महा-उपाय | For happiness and prosperity in life, do these great measures in the month of Bhadrapada | Patrika News
धर्म और अध्यात्म

जीवन में सुख-समृद्धि के लिए भाद्रपद महीने में करें ये महा-उपाय

यहां आप जानेंगे इस महीने किन उपायों को करके आप अपने जीवन में सुख-समृद्धि ला सकते हैं।

Aug 29, 2022 / 09:45 am

Laveena Sharma

Astrology, astrology upay, jyotish shastra, bhadrapada month,

जीवन में सुख-समृद्धि के लिए भाद्रपद महीने में करें ये महा-उपाय

भाद्रपद का महीना चल रहा है। ये महीना भगवान श्री कृष्ण का अति प्रिय माना जाता है। कहते हैं पुराने पापों का प्रायश्चित करने के लिए ये महीना सबसे उपयुक्त होता है। साल 2022 में इस महीने की शुरुआत 12 अगस्त से हुई थी और इसकी समाप्ति 10 सितंबर को होगी। इस महीने में दान, जप, पुण्य, तप का विशेष महत्व बताया जाता है। इस महीने में भगवान कृष्ण के साथ-साथ गणेश जी की पूजा का भी विशेष महत्व होता है। यहां आप जानेंगे इस महीने किन उपायों को करके आप अपने जीवन में सुख-समृद्धि ला सकते हैं।

कार्यों में सफलता पाने के लिए: यदि आपके काम अटक रहे हैं या आपको कार्यों में सफलता नहीं मिल पा रही है तो इसके लिए भादो मास में किसी गौशाला में जाकर हरी घास का दान करें। साथ ही गायों की सेवा करें या फिर किसी गौशाला में आर्थिक मदद भी दे सकते हैं।

शनिदेव को प्रसन्न करने के उपाय: इस महीने में शनि ग्रह से संबंधित चीजें जैसे काला कंबल, काले तिल, सरसों के तेल का दान करें। मान्यता है इससे कुंडली में शनि ग्रह मजबूत होने लगता है।

करियर में तरक्की पाने के उपाय: इस महीने भगवान श्री कृष्ण को खीर का भोग लगाना चाहिए। साथ ही जरूरतमंद लोगों में भी खीर बांटनी चाहिए। इससे नौकरी में सफलता मिलने की संभावना रहती है।

बिजनेस में तरक्की के लिए: भगवान कृष्ण को सफेद धागा अर्पित करें और इसके बाद इस धागे को अपने गले में भी धारण करें। ऐसा करने से बिजनेस में तरक्की के योग बनते हैं।

भाग्योदय के उपाय: भगवान कृष्ण के मंदिर में जाकर उन्हें सफेद रंग के फूल अर्पित करें। ये उपाय पूरे भाद्रपद महीने करते रहें। पूजा के बाद इन फूलों को अपनी जेब में रख लें। इस उपाय को करने से आपके जीवन से दुर्भाग्य दूर होने लगेगा।

यह भी पढ़ें

जानें सितंबर 2022 में कब कौन सा ग्रह बदलेगा राशि तो कौन सा ग्रह होगा वक्री

Hindi News / Astrology and Spirituality / Religion and Spirituality / जीवन में सुख-समृद्धि के लिए भाद्रपद महीने में करें ये महा-उपाय

ट्रेंडिंग वीडियो